सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Mar 08, 2022 पर 8:52 AM
Story continues below Advertisement
जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स लेकर आये हैं दोनों टीम के कैप्टन

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) VOLTAS <RED>

ग्लोबल कारणों से आज भी शेयर में दबाव दिख सकता है


2) SBI <RED>

ग्लोबल संकट के कारण से शेयर में आज भी दबाव संभव

3) TVS MOTOR <RED>

ग्लोबल कारणों से आज भी शेयर में दबाव दिख सकता है

4) CHAMBAL FERTILISER <RED>

ग्लोबल संकट के कारण से शेयर में आज भी दबाव संभव

5) COFORGE <GREEN>

डॉलर में मजबूती के कारण IT शेयरों में खरीदारी की उम्मीद

6) SUN PHARMA <GREEN>

डॉलर में मजबूती के कारण फार्मा शेयरों में खरीदारी संभव

7) NMDC <GREEN>

बेस मेटल्स में तेजी के कारण शेयर में खरीदारी की उम्मीद

8) NALCO <GREEN>

बेस मेटल्स की चढ़ती कीमतों से शेयर में तेजी की उम्मीद

9) VEDANTA <GREEN>

अंतरिम डिविडेंड जारी करने की एक्स डेट 9 मार्च 2022 तय हुई। कंपनी 13 रुपये/शेयर के भाव पर अंतरिम डिविडेंड जारी करेगी

10) NATCO PHARMA <GREEN>

US में कंपनी ने Revlimid की जेनरिक दवा लॉन्च की

अमेरिकी शेयर बाजार 1% तक गिरे, क्रूड ऑयल में उछाल से ग्लोबल लेवल पर महंगाई की सताने लगी चिंता

नीरज वाजपेयी की टीम

1- IOC (Red)

$125 के करीब कच्चा तेल बरकरार, शेयर में दबाव संभव

2- BPCL (Red)

$125 के करीब ब्रेंट का भाव कायम, शेयर में बिकवाली संभव

3- HPCL (Red)

$125 के करीब कच्चा तेल बरकरार, शेयर में दबाव संभव

4- HIND COPPER (Green)

बेस मेटल्स में तेजी के कारण शेयर में खरीदारी की उम्मीद

5- HIND ZINC (Green)

बेस मेटल्स की चढ़ती कीमतों से शेयर में तेजी की उम्मीद

6- HINDALCO (Green)

बेस मेटल्स में तेजी के कारण शेयर में खरीदारी की उम्मीद

7- BRITANNIA (Red)

गेहूं की ऊंची कीमतों के कारण शेयर में दिख सकता है दबाव

8- MRS BECTOR (Red)

गेहूं की ऊंची कीमतों के कारण शेयर में दबाव की आशंका

9- DABUR (Red)

लागत बढ़ने के कारण शेयर में दबाव दिख सकता है

10- HUL (Red)

लागत बढ़ने से कंपनी के शेयर में दबाव की आशंका

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 08, 2022 8:44 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।