Share Market Rise: दिवाली के दिन शेयर बाजार में धमाका, सेंसेक्स इन 5 कारणों से 700 अंक उछला

Share Market Rise Reasons: भारतीय शेयर बाजारों के लिए दिवाली के शुभ सप्ताह की शुरुआत बेहद शानदार रही। सेंसेक्स सोमवार 20 अक्टूबर को शुरुआती कारोबार में 700 अंकों तक उछल गया। वहीं निफ्टी 25,900 के पार निकल गया। शेयर बाजार की इस तेजी को सबसे बड़ा सपोर्ट HDFC बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजों से मिला

अपडेटेड Oct 20, 2025 पर 12:14 PM
Story continues below Advertisement
Share Market Rise Reasons: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में क्रूड के दाम में गिरावट से भी शेयर बाजारों को सपोर्ट मिला

Share Market Rise Reasons: भारतीय शेयर बाजारों के लिए दिवाली के शुभ सप्ताह की शुरुआत बेहद शानदार रही। सेंसेक्स सोमवार 20 अक्टूबर को शुरुआती कारोबार में 700 अंकों तक उछल गया। वहीं निफ्टी 25,900 के पार निकल गया। शेयर बाजार की इस तेजी को सबसे बड़ा सपोर्ट HDFC बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजों से मिला। ग्लोबल बाजारों में तेजी से भी बाजार को सपोर्ट मिला।

कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 704.37 अंक या 0.83% की तेजी के साथ 84,656.56 के उच्च स्तर तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी 216.35 अंक या 0.84% की बढ़त के साथ 25,926.20 पर कारोबार करता दिखा। रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, इंफोसिस और टेक महिंद्रा जैसे स्टॉक्स में 3% तक की तेजी देखने को मिली।

दिवाली के दिन शेयर बाजार में तेजी के 5 प्रमुख कारण-


1. दिग्गज शेयरों में जबरदस्त खरीदारी

भारतीय शेयर बाजारों के हैवीवेट शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखने को मिली, जिसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी में तेज उछाल देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी में सबसे अधिक वेटेज रखने का रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3% से भी अधिक उछल गया। यह उछाल कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आई। रिलांयस का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 14.3% बढ़कर 22,092 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का कुल रेवेन्यू भी बढ़कर 2.84 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जिसमें इसके जियो और रिटेल बिजनेस ने दोहरे अंकों की ग्रोथ दिखाई।

इसी तरह, HDFC बैंक के शेयर में भी 1.54% की बढ़त रही। बैंक का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में पिछले साल से करीब 10% बढ़कर 19,610.67 करोड़ रुपये रहा।

2. ग्लोबल शेयर बाजारों से मिले मजबूत संकेत

एशियाई बाजारों में भी आज सुबह के कारोबार में पॉजिटिव रुख देखने को मिला। अमेरिका-चीन के व्यापार तनाव घटने के संकेतों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया। जापान का निक्केई 225, हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कंपोजिट और साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्, सभी हरे निशान में रहे। अमेरिकी शेयर बाजारों में भी शुक्रवार को बढ़त दर्ज की गई, जिसने भारतीय निवेशकों के सेंटीमेंट को और मजबूत किया।

3. विदेशी निवेशकों की वापसी

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों में 308.98 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की, जबकि डीआईआई ने भी 1,526.61 करोड़ रुपये का निवेश किया। पिछले 9 में 7 दिन, विदेशी निवेशक शुद्ध खरीदार रहे हैं। विदेशी निवेशकों की इस वापसी के संकेत से शेयर बाजार के सेंटीमेंट को मजबूती मिली है।

4. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में क्रूड के दाम में गिरावट से भी शेयर बाजारों को सपोर्ट मिला। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.36% गिरकर 61.07 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया। कच्चे तेल की कीमतों में कमी से महंगाई दबाव घटता है और भारत का ट्रेड बैलेंस सुधरता है, इससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ।

5. रुपये की मजबूती

भारतीय रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी शेयर बाजार 14 पैसे चढ़कर 87.88 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो एक महीने का उच्च स्तर है। विदेशी पूंजी के आगमन, कच्चे तेल की नरमी और शेयर बाजार की मजबूती ने रुपये को समर्थन दिया।

टेक्निकल एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि शुक्रवार के मजबूत क्लोजिंग ने सोमवार की तेजी की नींव रखी थी। उन्होंने बताया, “अब बाजार की नजरें 25,875–25,900 के स्तर पर हैं। अगर निफ्टी 26,018 के ऊपर टिकता है, तो इसमें और तेजी की गुंजाइश बन सकती है। हालांकि, यदि यह स्तर कायम नहीं रहता, तो बाजार में शार्ट-टर्म उतार-चढ़ाव संभव है। तत्काल सपोर्ट 25,630 के आसपास देखा जा रहा है।”

यह भी पढ़ें- Tata Stocks: टाटा ग्रुप की कंपनी के शेयर 8% टूटे, लगातार तीसरी तिमाही हुआ शुद्ध घाटा, रेवेन्यू 90% गिरा

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।