Tata Stocks: टाटा ग्रुप की कंपनी के शेयर 8% टूटे, लगातार तीसरी तिमाही हुआ शुद्ध घाटा, रेवेन्यू 90% गिरा

Tejas Networks Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के शेयरों में आज 20 अक्टूबर को जोरदार गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर लगभग 8% तक टूटकर 544.5 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच गए। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के खराब नतीजों के बाद आई है। तेजस नेटवर्क्स ने लगातार तीसरी तिमाही शुद्ध घाटा दर्ज किया है

अपडेटेड Oct 20, 2025 पर 10:26 AM
Story continues below Advertisement
Tejas Networks Shares: इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 54 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है

Tejas Networks Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के शेयरों में आज 20 अक्टूबर को जोरदार गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर लगभग 8% तक टूटकर 539 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच गए। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के खराब नतीजों के बाद आई है। तेजस नेटवर्क्स ने लगातार तीसरी तिमाही शुद्ध घाटा दर्ज किया है।

तेजस नेटवर्क्स ने शुक्रवार 17 अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद अपनी जुलाई–सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसे 307.17 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 275.18 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में रही थी।

रेवेन्य में 90% से अधिक की गिरावट

कंपनी के रेवेन्यू सालाना आधार पर 90.7% की गिरावट आई और यह घटकर 261.37 करोड़ रुपये पर आ गया। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2,810.14 करोड़ रुपये रहा था।


EBITDA के स्तर पर भी कंपनी घाटे में रही। सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA लॉस 293.7 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले कंपनी इसी तिमाही में 534.45 करोड़ रुपये के EBITDA प्रॉफिट में थी।

मैनेजमेंट का क्या है कहना?

कंपनी के चीफ फाइनेंस ऑफिसर (CFO) सुमित धिंगरा ने बताया कि “अगर तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी के रेवेन्यू में सितंबर तिमाही के दौरान 30 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। सितंबर तिमाही के अंत में हमारा ऑर्डर बुक 1,204 करोड़ का रहा।”

हालांकि, यह आंकड़ा पिछले साल की इसली अवधि में ₹4,845 करोड़ था, जबकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी जून तिमाही के अंत में ₹1,241 करोड़ था।

धिंगरा ने कहा, “हमारा ₹307 करोड़ का शुद्ध घाटा मुख्य रूप से कम रेवेन्यू, मैन्युफैक्चरिंग प्रॉसेस में नुकसान, वारंटी लागत और पुराने इन्वेंट्री से जुड़े प्राविजंस के कारण हुआ है।”

छह महीने में ₹501 करोड़ का घाटा

मौजूदा वित्त वर्ष 2025–26 की पहली छमाही में तेजस नेटवर्क्स की कुल रेवेन्यू 90% घटकर ₹463.8 करोड़ रही, जो पिछले साल इसी दौरान 4,374.03 करोड़ रुपये थी। वहीं कंपनी ने इस अवधि में ₹501 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में इसे ₹352.66 करोड़ का मुनाफा हुआ था।

कंपनी की ट्रेड रिसीवेबल्स (बकाया रकम) दूसरी तिमाही में बढ़कर ₹4,026 करोड़ पहुंच गई, जो पिछले साल ₹3,758 करोड़ थी।

शेयरों को हाल

सुबह 10 बजे के करीब, तेजस नेटवर्क्स के शेयर एनएसई पर 7.85 फीसदी की गिरावट के साथ 543.40 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 54 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है, जो निवेशकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- Diwali Stocks: जेमस्टोन के मिलन वैष्णव ने इन 3 शेयरों पर लगाया दांव, मिल सकता है दमदार रिटर्न

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।