Credit Cards

अमेरिकी शेयर बाजार 1% तक गिरे, क्रूड ऑयल में उछाल से ग्लोबल लेवल पर महंगाई की सताने लगी चिंता

S&P के 11 प्रमुख सेक्टरों में 8 सोमवार को गिरावट के साथ खुले, इनमें से फाइनेंशियल और टेक्नोलॉजी इंडेक्स करीब 2 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा था

अपडेटेड Mar 07, 2022 पर 11:26 PM
Story continues below Advertisement
अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को 1 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ खुले

अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को 1 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ खुले। रूस के क्रूड ऑयल सप्लाई पर बैन लगने की संभावना ने कच्चे तेल की कीमतों को कई सालों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है। साथ ही इसने महंगाई से जुड़ी चिंताओं को भी बढ़ा दिया है।

S&P के 11 प्रमुख सेक्टरों में 8 सोमवार को गिरावट के साथ खुले। इनमें से फाइनेंशियल और टेक्नोलॉजी इंडेक्स करीब 2 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा था। हालांकि इस बीच एनर्जी इंडेक्स 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ मई 2015 के बाद के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।

अमेरिका से लेकर जापान तक, कई देशों ने रूस की क्रूड सप्लाई पर बैन लगाने को लेकर चर्चा की है। ये देश यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर नाराज है। रूस की क्रूड सप्लाई बैन होने के अटकलों के चलते इसकी कीमत 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई, जो 2008 के बाद का इसका उच्चतम स्तर है।


यह भी पढ़े- UP Exit Poll: यूपी में अखिलेश यादव की बनेगी सरकार, कांटे की टक्कर में BJP रह सकती है पीछे, जानिए इस एग्जिट पोल के आंकड़े

न्यूयॉर्क स्थित AXS इन्वेस्टमेंट्स के चीफ एग्जिक्यूटिव ग्रेग बासुक ने बताया, "कोरोना महामारी का असर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ था कि उससे पहले यह रूस और यूक्रेन की स्थिति पैदा हो गई। इसके चलते महंगाई और बाजार में अस्थिरता दोनों बढ़ गई है और अब यह कुछ दिनों तक ऐसे ही रहने वाला है।"

"हम इक्विटी पर बहुत बुलिश हैं, लेकिन हम निवेशकों को अगले कुछ हफ्तों तक किसी नए शेयर में निवेश नहीं करने को लेकर आगाह कर रहे हैं। हमारा मानना है कि बाजार अभी और गिरेगा और उसके बाद निवेश सही विकल्प रहेगा।"

इस बीच व्लादिमीर पुतिन की अगुआई वाली रूस सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा है कि अगर यूक्रेन उसके बताए कुछ शर्तों को पूरा करता है, तो वह "एक पल में" सैन्य अभियानों को रोकने के लिए तैयार है।

अमेरिकी समयानुसार सुबह 10:18 बजे, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 358.68 अंक या 1.07% नीचे 33,256.12 पर और S&P 500, 50.95 अंक या 1.18% नीचे 4,277.92 कारोबार कर रहा था। नैस्डैक कंपोजिट 196.27 अंक या 1.47% गिरकर 13,117.17 पर बंद हुआ था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।