Buzzing Stocks:आज सुर्खियों में रहने वाले Tata Steel, TVS Motor company, Adani Enterprises और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

अपडेटेड Apr 06, 2022 पर 10:29 AM
Story continues below Advertisement
ये कंपनिया आज बाजार खुलने से पहले ही खबरों में बनी हुई हैं

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Tata Steel

टाटा स्टील इंडिया ने वित्तीय वर्ष की शुरुआत में COVID 2 लहर की दिक्कतों के बावजूद 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 19.06 मिलियन टन का वार्षिक कच्चे इस्पात का उत्पादन किया।


Tata Steel Long Products

कंपनी ने COVID 2 लहर की दिक्कतों और Q4FY22 में कुछ हफ्ते एक ब्लास्ट फर्नेस बंद रहने के बावजूद FY22 में क्रूड स्टील उत्पादन में सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

Coastal Corporation

काकीनाडा एसईजेड (Kakinada SEZ) में नए प्लांट (यूनिट III) में उत्पादन अब पूरी तरह से चालू होने के लिए तैयार है। इसके लिए कंपनी ने 70 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

BANDHAN BANK, MARICO और POWER सेक्टर पर जानिये दिग्गज ब्रोकरेजेस की निवेश राय

Orissa Bengal Carrier

कंपनी को 7 अप्रैल से बीएसई और एनएसई से बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म से बीएसई और एनएसई के मुख्य बोर्ड में माइग्रेशन की मंजूरी मिल गई है।

Tata Power Company

टाटा पावर और आईसीआईसीआई बैंक और अन्य वैश्विक प्रतिष्ठित निवेशक द्वारा सह-प्रायोजित रिसर्जेंट पावर वेंचर्स ने एनआरएसएस XXXVI ट्रांसमिशन का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। रिसर्जेंट पावर वेंचर्स की स्थापना भारतीय पावर सेक्टर में स्ट्रेस्ड एसेट्स के अधिग्रहण के लिए की गई थी।

TVS Motor Company

कंपनी और Jio-bp देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स के लिए एक मजबूत पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए सहमत हुए हैं। इससे इस क्षेत्र में Jio-bp का नेटवर्क बढ़ेगा।

Adani Green Energy

बोर्ड 8 अप्रलै को धन जुटाने पर विचार करने के लिए बैठक करेगा

Adani Enterprises

बोर्ड 8 अप्रलै को धन जुटाने पर विचार करने के लिए बैठक करेगा

NCL Industries

बीएसई फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2021 में सीमेंट उत्पादन में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई और सीमेंट डिस्पैच में वित्त वर्ष 2022 में 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसी अवधि में आरएमसी उत्पादन और बिक्री में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।