Credit Cards

CLSA ने कहा एकदम फिट है कोटक-फेडरल डील, जानिये कोटक बैंक को इस मर्जर से कैसे होगा फायदा

कोटक-फेडरल डील पर CLSA का मानना है कि ऐसा हुआ तो कोटक बैंक के EPS और बुक वैल्यू में ग्रोथ हो सकती है जबकि ये डील फेडरल बैंक के लिए पॉजिटिव साबित होगी और इससे कोटक बैंक की लोन ग्रोथ और मजबूत होगी

अपडेटेड Sep 06, 2022 पर 3:01 PM
Story continues below Advertisement
सीएलएसए ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कोटक-फेडरल डील एकदम फिट बैठ रही है। ब्रोकरेज ने कोटक महिंद्रा बैंक पर खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2100 रुपये तय किया है

फेडरल बैंक (Federal Bank) और कोटक बैंक (Kotak Bank) के शेयरों में आज भी एक्शन देखने को मिला। फेडरल और कोटक बैंक के मर्जर की अटकलों के चलते इन दोनों में आज भी एक्शन रहा हैं। सीएनबीसी-आवाज़ ने कल ही सूत्रों के हवाले से इस खबर को ब्रेक किया था। हालांकि फेडरल बैंक ने इस खबर का खंडन किया था जबकि कोटक बैंक ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था।

वहीं आज दिग्गज ब्रोकरेह हाउस CLSA ने भी कोटक-फेडरल संभावित डील पर पॉजिटिव संकेत दिये हैं। उनका मानना है कि आने वाले दिनों में ये डील साकार रूप लेती हुई दिखाई दे सकती है। इतना ही नहीं कोटक बैंक और फेडरल बैंक की डील होने पर किसे कितना होगा फायदा होगा इस पर भी उन्होंने एक रिपोर्ट बनाई है।

कोटक-फेडरल संभावित डील पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि CLSA का मानना है कि अगर ये डील हो जाती है तो कोटक बैंक के EPS और बुक वैल्यू में ग्रोथ संभव है। वहीं कोटक बैंक के साथ डील होना फेडरल बैंक के लिए पॉजिटिव साबित होगा। इससे कोटक बैंक की लोन ग्रोथ और मजबूत होगी।


यतिन मोता ने आगे कहा कि सीएलएसए की रिपोर्ट के मुताबिक यदि फेडरल और कोटक बैंक का मर्जर होता है तो कोटक बैंक को कम लागत पर डिपॉजिट मिलेंगे। इसके साथ ही फेडरल बैंक के साथ मर्जर करने पर कोटक को बड़ा ब्रांच नेटवर्क मिलेगा। सीएलएसए ने कोटक बैंक पर पॉजिटिल रुझान दिया है। उन्होंने इस पर खरीदारी की राय दी है और इसका टारगेट प्राइस 2100 रुपये तय किया है।

बाजार में कंसोलिडेशन का मूड, जानिये मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सरडा के शानदार ट्रेड्स और सस्ता ऑप्शन

यतिन ने आगे कहा कि सीएलएसए का मानना है कि जैसा 2014 में आईएनजी वैश्य बैंक का कोटक बैंक में विलय हुआ था ठीक उसी प्रकार फेडरल बैंक का विलय भी कोटक बैंक में होता हुआ नजर आ सकता है। सीएलएसए का कहना है कि कोटक बैंक को अपनी बैलेंस शीट बड़ी करनी है। लोन ग्रोथ के अवसर बाजार में दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इसके साथ ही कोटक बैंक लायब्लिटी यानी कि रिटेल फ्रेंचाइस, डिपॉजिट आदि बढ़ाने की कोशिश करेगा। कुल मिलाकर क्रेडिट ग्रोथ बढ़ानी है तो लायब्लिटी भी बढ़ानी होगी। लिहाजा सीएलएसए का मानना है कि ये डील एकदम फिट बैठ रही है।

आज दोपहर 2.32 बजे फेडरल बैंक का शेयर एनएसई पर 1.78 प्रतिशत या 2.20 रुपये गिरकर 121.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था जबकि कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर दोपहर 2.32 बजे एनएसई पर 0.88 प्रतिशत या 17 रुपये गिरकर 1920.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।