Credit Cards

बाजार में कंसोलिडेशन का मूड, जानिये मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सरडा के शानदार ट्रेड्स और सस्ता ऑप्शन

निफ्टी में आज दोपहर 12 बजे के दौरान 17700, 17600 और 17500 के लेवल पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव नजर आये

अपडेटेड Sep 06, 2022 पर 1:45 PM
Story continues below Advertisement
मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सरडा ने कहा कि निफ्टी का स्ट्र्क्चर पॉजिटिव है लेकिन आज ये एक दायरे में कारोबार करता हुआ नजर आयेगा

अच्छी शुरुआत के बाद बाजार में कंसोलिडेशन नजर आ रहा है। निफ्टी 17650 के आसपास टिकने में कामयाब रहा है। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज की हमारी एक्सपर्ट मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सरडा हैं। शिवांगी ने बाजार पर अपनी रणनीति बताई। इसके साथ ही उन्होंने अपने दमदार ट्रेड सुझाये और एक साथ सस्ता ऑप्शन भी बताया।

NIFTY पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 17700, 17800 और 17900 के लेवल पर एक्टिव नजर आये


आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 17700, 17600 और 17500 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

NIFTY BANK पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 39900, 40000 और 41000 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 39700, 39600 और 39500 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

बता दें कि इंडेक्स या शेयर में ऑप्शन के तहत किसी स्ट्राइक पर कॉल या पुट ट्रेड लेने वाले ट्रेडर्स को राइटर्स कहते हैं।

खिलाड़ी नंबर 1 में तीनों एक्सपर्ट्स की क्या रही निफ्टी, बैंक निफ्टी पर राय, आज किन स्टॉक्स पर लगाया दांव

मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सरडा की बाजार पर राय

शिवांगी ने कहा कि निफ्टी में ओवरऑल स्ट्रक्चर पॉजिटिव नजर आ रहा है। लेकिन इसके साथ ही इस पुट ओवाई डेटा और कॉल ओवाई डेटा की रेंज के अनुसार ये रेंजबाउंड में कारोबार करता हुआ दिखाई दे सकता है। इसलिए हमारा मानना है कि आज बाजार एक दायरे में कारोबार करता नजर आयेगा। इसलिए इसमें एक स्विंग रैली या रैली देखने को नहीं मिलेगी।

शिवांगी सरडा के आज के शानदार ट्रेड्स

Apollo Hospital Sep Fut : खरीदें - 4388 रुपये, लक्ष्य - 4510 रुपये, स्टॉपलॉस - 4250 रुपये

Tata Power Sep Fut : खरीदें - 247 रुपये, लक्ष्य - 255 रुपये, स्टॉपलॉस - 240 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः TVS Motor

शिवांगी ने कहा कि आज के सस्ते ऑप्शन के लिए उन्होंने ऑटो सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि आज टीवीएस मोटर के शेयर में सस्ता ऑप्शन चुना है। टीवीएस मोट की सितंबर सीरीज की 1060 के स्ट्राइक वाली कॉल 31 रुपये के आस-पास खरीदनी चाहिए। इसमें 34 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है जबकि इसमें 21 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।