Credit Cards

खिलाड़ी नंबर 1 में तीनों एक्सपर्ट्स की क्या रही निफ्टी, बैंक निफ्टी पर राय, आज किन स्टॉक्स पर लगाया दांव

रूपक डे के सुझाये स्टॉक्स ने पहले दिन की समाप्ति पर 6.26% का रिटर्न दिया

अपडेटेड Sep 07, 2022 पर 11:39 AM
Story continues below Advertisement
खिलाड़ी नंबर 1 खेल में जानिये किन स्टॉक्स पर हैं खिलाड़ियों की नजर और तीनों एक्सपर्ट्स ने निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अपनी क्या रणनीति बताई

सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में इस हफ्ते भी 3 खिलाड़ी के बीच मुकाबला हो रहा है। इस हफ्ते इस खेल में LKP Securities के रूपक डे, Angel One के समीत चव्हाण और wavesstrategy.Com के आशीष कयाल हमारे साथ जुड़ गए हैं। इसमें कोई भी जीते लेकिन इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से आप पैसा बना सकते हैं।

LKP Securities के रूपक डे की बाजार पर राय

LKP Securities के रूपक डे ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में 17600 और 17550 पर सपोर्ट नजर आ रहा है जबकि बैंक निफ्टी में 39500 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। इसलिए निफ्टी में जब तक ये 17400 के स्तर के ऊपर टिकता है और बैंक निफ्टी जब तक 39500 के स्तर के ऊपर टिकता है इन दोनों इंडेक्सेस में बाय ऑन डिप्स की रणनीति अपनानी चाहिए।

Angel One के समीत चव्हाण की बाजार पर राय


Angel One के समीत चव्हाण ने बाजार पर राय देते हुए कहा आज निफ्टी में पॉजिटिव रुझान है। निफ्टी में जल्द ही 17800 के स्तर को हम पार कर लेंगे। इसके बाद इसमें 18000 से 18100 के स्तर देखने को मिल सकते हैं।

wavesstrategy.Com के आशीष कयाल की बाजार पर राय

आशीष कयाल ने कहा कि बाजार का ओवरऑल रुख साइडवे नजर आ रहा है। निफ्टी 17770 के लेवल पर बार-बार गिरावट दे रहा है। वहीं नीचे में निफ्टी 17500 के आस-पास सपोर्ट ले रहा है। ऐसे में स्टॉक स्पेसिफिक कॉल लेंगे। हमारी मिडकैप और स्मॉलकैप पर खरीदारी की राय होगी और इस समय कोई शॉर्ट पोजीशन नहीं बनानी चाहिए।

KHILADI TOP CALLS DAY-1

पहले दिन की समीत चव्हाण की टॉप कॉल Supreme Industries रही जिसने 0.5% का रिटर्न दिया

पहले दिन की आशीष कयाल की टॉप कॉल CSB Bank रही जिसने 0.67% का रिटर्न दिया

पहले दिन की रूपक डे की टॉप कॉल EIL रही जिसने 5% का रिटर्न दिया

KHILADI DAY-1 RETURN

पहले दिन की समाप्ति पर समीत चव्हाण के सुझाये स्टॉक्स ने 2.82% का रिटर्न दिया

पहले दिन की समाप्ति पर आशीष कयाल के सुझाये स्टॉक्स ने 0.81% का रिटर्न दिया

पहले दिन की समाप्ति पर रूपक डे के सुझाये स्टॉक्स ने 6.26% का रिटर्न दिया

सीएनबीसी-आवाज़ EXCLUSIVE: RCF, NFL, FACT में होगा स्ट्रैटेजिक विनिवेश, नीति आयोग की बैठक में बनी सहमति

एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Angel One के समीत चव्हाण का कमाईवाला शेयरः BUY EIL

समीत ने इस स्टॉक में 72 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 69 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 82 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

wavesstrategy.Com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Birla Corp

आशीष ने कहा कि इस स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1130 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 995 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

LKP Securities के रूपक डे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Triveni Engg

रूपक ने कहा कि इसमें 250 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 275 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 246 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

LKP Securities के रूपक डे का कमाईवाला स्टॉकः BUY TATA POWER

रूपक ने कहा कि इसमें 244 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 280 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 238 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।