Credit Cards

सीएनबीसी-आवाज़ EXCLUSIVE: RCF, NFL, FACT में होगा स्ट्रैटेजिक विनिवेश, नीति आयोग की बैठक में बनी सहमति

सूत्रों के मुताबिक सरकार ने फर्टिलाइजर सेक्टर की 8 कंपनियों में स्ट्रैटेजिक विनिवेश करने के लिए उनकी पहचान कर ली है। सरकार की विनिवेश सूची में बड़े नामों के रूप में RCF, NFL, FACT शामिल हैं

अपडेटेड Sep 06, 2022 पर 11:50 AM
Story continues below Advertisement
RCF में इस समय सरकार की करीब 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है, वहीं NFL में सरकार की 74 प्रतिशत के आस-पास हिस्सेदारी है जबकि FACT में सरकार की करीब 90 प्रतिशत तक हिस्सेदारी है

सरकारी कंपनियों के विनिवेश प्रक्रिया में तेजी लाते हुए सरकार ने विनिवेश के लिए फर्टिलाइजर सेक्टर की कंपनियों की पहचान कर ली है। सरकार ने फर्टिलाइजर सेक्टर की 8 कंपनियों के स्ट्रैटेजिक विनिवेश की तैयारी की है। सीएनबीसी-आवाज़ को एक्स्क्लूसिव सूत्रों से जानकारी मिली है कि सरकार RCF, NFL, FACT में स्ट्रैटेजिक विनिवेश करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इस पर नीति आयोग की बैठक में सहमति भी बन गई है।

सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने इस खबर पर और जानकारी देते हुए कहा कि सरकार अब नई विनिवेश नीति के तहत विनिवेश की तैयारी कर रही है। इसकी डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज ने भी सिफारिश की है। अब सरकार द्वारा फर्टिलाइजर सेक्टर की तीन बड़ी कंपनियों RCF, NFL, FACT में स्ट्रैटेजिक विनिवेश किया जायेगा।

लक्ष्मण ने कहा कि सिर्फ RCF, NFL, FACT ही ऐसी कंपनियां नहीं जिसमें विनिवेश होगा बल्कि कई और कंपनियां भी विनिवेश की लिस्ट में शामिल हैं। इसमें से Madras Fertilizer भी विनिवेश की लिस्ट में शामिल है। इसके अलावा फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया भी लिस्ट में है। जबकि हिंदुस्तान फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन को भी विनिवेश की सूची में शामिल किया गया है।


लक्ष्मण ने RCF, NFL, FACT में सरकार की वर्तमान हिस्सेदारी बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइजर (RCF) में फिलहाल सरकार की हिस्सेदारी करीब 75 प्रतिशत है। वहीं नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड ( NFL) में सरकार की हिस्सेदारी 74 प्रतिशत के आस-पास है। जबकि फर्टिलाइजर एंड केमिकल त्रावणकोर लिमिटेड (FACT) में सरकार की बड़ी हिस्सेदारी है जो कि करीब 90 प्रतिशत तक है।

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज में गिरावट और अपोलो टायर्स 3% उछला, MORGAN STANLEY से जानें स्टॉक्स पर रणनीति

आरसीएफ मुख्य तौर पर यूरिया और कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर बनाती है। जबकि एनएफएल नीम कोटेड यूरिया और बायो फर्टिलाइजर बनाती है। इन कंपनियों के विनिवेश की प्रक्रिया वित्त मंत्री द्वारा घोषित नई विनिवेश नीति के तहत होगी। डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज ने भी इसकी सिफारिश की थी। लक्ष्मण ने सूत्रों के हवाले से कहा कि तीन हफ्ते पहले हुई नीति आयोग की बैठक में इन कंपनियों के विनिवेश को हरी झंडी मिल गई है।

इस खबर के प्रसारित होने के समय बाजार में तीनों कंपनियों के स्टॉक्स तेजी में कारोबार करते हुए दिखे। उस समय FACT का शेयर करीब 5 प्रतिशत ऊपर, जबकि NFL का शेयर लगभक 4 प्रतिशत ऊपर और RCF का शेयर डे हाई पर कारोबार करता हुआ दिखा।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।