सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-
MORGAN STANLEY की BALKRISHNA INDUSTRIES पर निवेश राय
MORGAN STANLEY ने BALKRISHNA INDUSTRIES पर निवेश राय देते हुए इस स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने इस शेयर का लक्ष्य 1,649 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। उनका कहना है कि इस कंपनी में आगे रेवेन्यू ग्रोथ की रफ्तार में कमी मुमकिन है। यूरोप में एग्री और इंडस्ट्रियल टायर की मांग में सुस्ती दिखेगी।
आज यानी 6 सितंबर 2022 को सुबह 9.24 बजे एनएसई पर ये शेयर 0.48 प्रतिशत या 9.45 अंक नीचे गिरकर 1965.05 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 2723.80 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 1690.55 रुपये रहा है।
MORGAN STANLEY की APOLLO TYRES पर निवेश राय
MORGAN STANLEY ने APOLLO TYRES पर निवेश राय देते हुए इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए शेयर का लक्ष्य 329 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि इस इंडस्ट्री के प्राइसिंग में सुधार हो रहा है। इसके अलावा इस कंपनी के भारतीय कारोबार में टर्नअराउंड की संभावना है। वहीं यूरोपीय कारोबार के सामने महंगाई की चुनौतियां भी नजर आ रही हैं। FY22 में 6% कंसॉलिडेटेड RoE जबकि FY25 में 11% संभव है।
आज यानी 6 सितंबर 2022 को सुबह 9.26 बजे एनएसई पर ये शेयर 3.50 प्रतिशत या 8.90 रुपये ऊपर 263.50 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 268.30 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 165.25 रुपये रहा है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )