Credit Cards

Stocks to Watch Today: आज सुर्खियों में रहने वाले Delhivery, ड्रीमफोक सर्विसेज, मार्कसंस फार्मा और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

अपडेटेड Sep 06, 2022 पर 9:07 AM
Story continues below Advertisement
1 सितंबर को एसबीआई म्यूचुअल फंड ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए Delhivery में 1.07 लाख से ज्यादा इक्विटी शेयर खरीदे

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं।  जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Delhivery

एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 1 सितंबर को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए कंपनी में 1.07 लाख से ज्यादा इक्विटी शेयर खरीदे। इससे कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 4.98% से बढ़कर 5% हो गई।

Marksans Pharma


कंपनी ने 100 रुपये के फेस वैल्यू के 500,000 7% रिडीमेबल क्युमुलेटिव प्रिफरेंस शेयरों को पूरी तरह से रिडीम किया है। इसके अनुसार 5 सितंबर से कोई जारी और पेड-अप प्रिफरेंस शेयर कैपिटल नहीं है।

Narayana Hrudayalaya

स्टॉक फोकस में होगा क्योंकि उसने ऑप्शनली कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (OCDs) को सब्सक्राइब करने के लिए शिव और शिवा ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड और इसके प्रमोटरों के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

DCW

डीसीडब्ल्यू ने NCDs के जल्द से जल्द आंशिक रिडेम्पशन की घोषणा की है। कंपनी ने 900 NCDs (35,000 एनसीडी में से) के शुरुआती आंशिक रिडेम्पशन के लिए भुगतान किया है, जिनमें से प्रत्येक का फेस वैल्यू 1 लाख रुपये है।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

Apollo Micro Systems

जुपिटर इंडिया फंड ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिए कंपनी में 2,45,463 इक्विटी शेयर या 1.18 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। ये शेयर 158.99 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बिके हैं। जून 2022 तक कंपनी में जुपिटर की 1.37 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

DreamFolks Services

DreamFolks Services आज यानी कि 6 सितंबर से शेयर बाजार में अपना सफर शुरू करेगी। DreamFolks Services 6 सितंबर को एक्सचेंजों पर अपनी यात्रा आरंभ करेगी। कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस 326 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Commercial Syn Bags

स्टॉक फोकस में होगा क्योंकि कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 2.10 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है। डिविडेंड का भुगतान कंपनी के 1.27 करोड़ इक्विटी शेयरधारकों और कुल 6,07,500 वारंट धारकों को किया जाएगा। ये डिविडेंड इक्विटी शेयरों में कन्वर्जन के अधीन होगा। उक्त डिविडेंड के भुगतान की रिकॉर्ड तिथि 23 सितंबर निर्धारित की गई है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।