Credit Cards

Coal India अपनी 8 सहायक कंपनियों को पब्लिक करेगी, महारत्न कंपनी का शेयर 5% लुढ़का

बीएसई पर शुक्रवार को 4.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ कोल इंडिया का शेयर 176.8 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचा

अपडेटेड Jul 01, 2022 पर 5:15 PM
Story continues below Advertisement
एक्सिस सिक्योरिटीज ने कोल इंडिया के शेयरों पर एक साल के लिए 225 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की रेटिंग दी है

भारत सरकार की 'महारत्न' कंपनी (‘Maharatna’ company) कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Ltd (CIL) अपनी सभी आठ सहायक कंपनियों को सार्वजनिक कंपनी बनाने की योजना बना रही है। उनका कहना है कि ये योजना इसलिए बन रही है क्योंकि महामारी ने फॉजिल फ्यूल (Fossil fuel) की कॉस्ट को बढ़ा दिया है।

इस महीने की शुरुआत में कोयला मंत्रालय (coal ministry) ने सार्वजनिक रूप से सरकारी कंपनी कोल इंडिया की कंसल्टिंग यूनिट, सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट (Central Mine Planning & Design Institute) और भारत कोकिंग कोल (Bharat Coking Coal) का 25 प्रतिशत बेचने के लिए एक ड्राफ्ट कैबिनेट नोट जारी किया था।

कोल इंडिया की अन्य सहायक कंपनियां सेंट्रल कोलफील्ड्स (Central Coalfields), ईस्टर्न कोलफील्ड्स (Eastern Coalfields), महानदी कोलफील्ड्स (Mahanadi Coalfields), नॉर्दर्न कोलफील्ड्स (Northern Coalfields), साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स (outh Eastern Coalfields) और वेस्टर्न कोलफील्ड्स (Western Coalfields) भी पब्लिक हो सकती हैं।


इस खबर के बाद कोल इंडिया के शेयरों ने शुक्रवार को बीएसई पर 4.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 176.8 रुपये के निचले स्तर को छुआ। पिछले दो दिनों से स्टॉक में गिरावट आ रही है। लेकिन कोयले की बढ़ती कीमतों के कारण यह अभी भी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ा सकता है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज और एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट जानिये Hem Securities की निवेश राय

Fossil fuel की कीमतें बढ़ रही हैं। महामारी के बाद बिजली की मांग में वृद्धि के कारण दुनिया ग्लोबल फ्यूल की कमी का सामना कर रही है। इसके अलावा यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस पर प्रतिबंधों के कारण सप्लाई की दिक्कतों के कारण ईंधन की कीमतें बढ़ रही हैं।

एक्सिस सिक्योरिटीज ने 12 महीने की अवधि के लिए 225 रुपये के लक्ष्य के साथ कोल इंडिया के शेयरों पर खरीदारी की रेटिंग दी है।

ICICI Direct ने भी इस पर 225 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की राय दी है।

बता दें कि वित्त वर्ष 2022 में घरेलू कोयला उत्पादन में सीआईएल की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत थी। यह भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसकी वजह ये है कि देश की बिजली का 51 प्रतिशत उत्पादन (मई 2022 तक) कोयले से चलने वाले प्लांट्स से होता है। CIL कंपनी 1975 में शुरू हुई थी। इसका मार्केट कैप 1,12,654.67 करोड़ रुपये है।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।