Dealing Rooms Check: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के प्राइस हाइक और चुनावों के एक्जिट पोल पर टिकी हैं ब्रोकरेजेस की नजरें

ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स में क्रूड और यूरोप में सप्लाई की दिक्कतों की वजह से दबाव दिखाई दे रहा है

अपडेटेड Mar 07, 2022 पर 5:08 PM
Story continues below Advertisement
डीलर्स की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के प्राइस हाइक और पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कटौती पर नजर बनी हुई है

सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता सूत्रों के द्वारा ब्रोकरेज हाउसेज के डीलिंग रूम्स से ये जानकारी हासिल करते हैं कि आज बाजार बंद होने के पहले किन 2 स्टॉक्स में ब्रोकरेजेस अपने क्लाइंट्स को सबसे ज्यादा ट्रेड लेने की सलाह दे रहे हैं। उन्हीं सूत्रों के आधार पर आपको ये जानकारी साझा की जाती है कि डीलर्स आज कौन से शेयर खरीद और बेच रहे हैं और आज के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज क्या हैं।

इसके साथ ही किस वजह से डीलिंग रूम इन स्टॉक्स पर दांव लगा रहे हैं या किस स्टॉक में आने वाले दिनों में कितने रुपये तक और तेजी नजर आ सकती है। आज निवेशक किस स्टॉक में अपनी पोजीशन बना सकते हैं या किसमें निवेशक को बिकवाली करनी चाहिए। इसकी पूरी जानकारी निवेशकों को इस खास सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाती है।

जानते हैं आज का Dealing Rooms Check-


यतिन ने डीलिंग रूम्स चेक में आज बताया कि बाजार में डीलर्स की कहां नजर थमी हुई है। उन्होंने कहा कि क्रूड और यूरोप में सप्लाई की दिक्कत से ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स में दबाव दिखाई दे रहा है। वहीं मौजूदा स्तरों पर भी FIIs की बैंकिंग में बिकवाली जारी है लिहाजा बैंकिंग शेयरों में भी मंदी नजर आ रही है। इसके अलावा क्रूड की तेजी से पेंट शेयरों में गिरावट का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

FIIs ने अक्टूबर के बाद से Indian markets में की 2 लाख करोड़ की बिकवाली, लेकिन DIIs ने खरीदारी करके बाजार को बड़े क्रैश से बचाया

आज बाजार में निफ्टी का 16200 का अहम सपोर्ट भी टूटता हुआ दिखाई दिया। जबकि Dow Futures 500 प्वाइंट से ज्यादा फिसल गया। यदि F&O में लॉन्ग अनवाइंडिंग वाले शेयर पर नजर डालें तो Vodafone Idea में हालिया इवेंट के बावजूद गिरावट देखने को मिली। Escort के शेयर भी अनवाइंडिंग दिखाई दी। जबकि Indigo paint, Maruti, Eicher लॉन्ग अनवाइंडिंग नजर आई। आज ICICI Bank, HDFC में खासी गिरावट देखने को मिली है।

आज कहां है नजर

यतिन ने आगे कहा कि ब्रोकरेजेस की डीलिंग रूम्स में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के प्राइस हाइक पर नजर है। डीलर्स के अनुसार इस हफ्ते प्राइस हाइक देखने को मिल सकती है। यहां तक कि आज या कल में ही कीमतों में बढ़ोत्तरी की घोषणा की जा सकती है। इसके अलावा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कटौती पर नजर बनी हुई है। सबसे महत्वपूर्ण आज 5 राज्यों में अंतिम चरण के चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं। इसके बाद देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों के एग्जिट पोल पर भी डीलर्स नजरें गड़ाये हुए हैं जिसका बाजार पर असर पड़ता हुआ दिखाई दे सकता है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।