सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता सूत्रों के द्वारा ब्रोकरेज हाउसेज के डीलिंग रूम्स से ये जानकारी हासिल करते हैं कि आज बाजार बंद होने के पहले किन 2 स्टॉक्स में ब्रोकरेजेस अपने क्लाइंट्स को सबसे ज्यादा ट्रेड लेने की सलाह दे रहे हैं। उन्हीं सूत्रों के आधार पर आपको ये जानकारी साझा की जाती है कि डीलर्स आज कौन से शेयर खरीद और बेच रहे हैं और आज के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज क्या हैं।
इसके साथ ही किस वजह से डीलिंग रूम इन स्टॉक्स पर दांव लगा रहे हैं या किस स्टॉक में आने वाले दिनों में कितने रुपये तक और तेजी नजर आ सकती है। आज निवेशक किस स्टॉक में अपनी पोजीशन बना सकते हैं या किसमें निवेशक को बिकवाली करनी चाहिए। इसकी पूरी जानकारी निवेशकों को इस खास सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाती है।
जानते हैं आज का Dealing Rooms Check-
ब्रोकरेज हाउसेज आज इस दिग्गज ऑटो स्टॉक्स में अपने क्लाइंट्स को खरीादरी की सलाह दे रहे हैं। यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि हीरो मोटो के शेयर में घरेलू फंड की खरीदारी देखने को मिल रही है। इसकी वजह से इस स्टॉक में डीलर्स की BTST स्ट्रैटेजी यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी जा रही है। इतना ही नहीं डीलर्स को शेयर में 2280-2300 रुपये के स्तर दिखाई देने की उम्मीद है।
दिग्गज ऑटो स्टॉक के बाद दूसरे स्टॉक के रूप में ब्रोकरेज हाउसेज को बैंकिंग सेक्टर का ये बड़ा प्राइवेट बैंक अच्छा लग रहा है। डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को ICICI BANK के शेयरों में खरीदारी करने की सलाह दी। यतिन ने कहा कि डीलर्स की शेयर में पोजीशनल खरीदारी की राय है। डीलर्स को लगता है कि शेयर में 670-680 रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं। वहीं आज बैंकिंग शेयरों में शॉर्ट-कवरिंग भी देखने को मिल रही है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)