कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार में आज भी गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी 15800 के नीचे कारोबार कर रहा है। हालांकि निफ्टी में सबसे ज्यादा 500 अंकों की गिरावट देखी जा रही। ऐसे में हम ऑप्शन के आंकड़ों के जरिए समझने की राइटर्स अगले हफ्ते के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। आज के हमारी एक्सपर्ट मार्केट एक्सपर्ट Shivangi Sarda हैं। Shivangi ने अपने दमदार ट्रेड्स के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया।
आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 16000,15900 और 15800 के स्तर पर एक्टिव नजर आये
आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 15800,15700 और 15600 के स्तर पर एक्टिव नजर आये
आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 33000, 32900 और 32800 के स्तर पर एक्टिव नजर आये
आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 32000, 32200 और 32500 के स्तर पर एक्टिव नजर आये
Shivangi Sarda की बाजार पर राय
Shivangi Sarda ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में कमजोरी नजर आ रही है। ये इस समय बियरिश ट्रेजेक्टरी में कोराबार कर रहा है। कुल मिलाकर पूरे में बाजार में ही कमजोरी दिखाई दे रहा है। निफ्टी पर राइज पर बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी में अब अगला अहम सपोर्ट 15500 के स्तर पर बनता हुआ दिखाई दे रहा है।
बैंक निफ्टी पर राय देते हुए शिवांगी ने कहा कि आज बैंकिंग स्टॉक्स और फाइनेशियल स्टॉक्स कमजोर नजर आ रहा हैं। इसमें गिरावट देखने को मिली है। वहीं बैंक निफ्टी में भी वीकनेस बनी हुई । इसलिए हमारा मानना है कि जब तक बैंक निफ्टी 32500 को सरपास नहीं करता तब तक इसमें दबाव बना रहेगा। इसमें उछाल आने पर 32300 और 32500 के लेवल देखने को मिल सकते हैं।
Shivangi Sarda के आज के मुनाफे वाले ट्रेड्स
Bajaj Finance Mar Fut : बेचें - 5973 रुपये, स्टॉपलॉस - 6100 रुपये, लक्ष्य - 5700 रुपये
Infosys Mar Fut : खरीदें - 1776 रुपये, स्टॉपलॉस - 1740 रुपये, लक्ष्य - 1850 रुपये
Shivangi Sarda का सुझाया आज का सस्ता ऑप्शन : Mindtree
शिवांगी सारडा ने आज का सस्ता ऑप्शन सुझाते समय पहले ऑप्शन में बहुत सावधानी के साथ ट्रेड करने की सलाह दी। उन्होंने कहा बाजार में बहुत ज्यादा वोलाटिलिटी है जिसके चलते ऑप्शन में ट्रेड लेते समय स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस भी अवश्य लगाएं।
आज के सस्ते ऑप्शन के रूप में उन्होंने Mindtree पर दांव लगाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसकी मार्च सीरीज की 4200 के स्ट्राइक वाली कॉल 95 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें 70 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें आने वाले कुछ दिनों में 130-140 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )