Credit Cards

Ramkrishna Forgings ने अमेरिकी एक्सल मैन्युफैक्चरर से की साझेदारी, शेयर 4% उछला

अमेरिकी एक्सल निर्माता से Ramkrishna Forgings को अगले 5 सालों में 70 करोड़ रुपये का बिजनेस मिलेगा

अपडेटेड Mar 08, 2022 पर 12:31 PM
Story continues below Advertisement
Ramkrishna Forgings का शेयर बीएसई पर सुबह 10.31 बजे 3.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 813.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था

रामकृष्ण फोर्जिंग (Ramkrishna Forgings) के शेयर का भाव 8 मार्च को सुबह के सत्र में 4 प्रतिशत उछल गया। कंपनी ने लाइट व्हीकल (light vehicle (LV) सेगमेंट के लिए एक अमेरिकी एक्सल निर्माता (American axle manufacturer) के साथ साझेदारी की घोषणा की जिसके बाद कंपनी के शेयर में 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा "संयुक्त राज्य अमेरिका में एक प्रमुख एक्सल निर्माता ने रोल्ड, जाली और मशीनी प्रोडक्ट्स बनाने वाली Ramkrishna Forgings के साथ पांच साल की अवधि में 70 करोड़ रुपये के प्रोडक्ट्स की आपूर्ति करने के लिए करार किया है। आपूर्ति किये जाने वाले प्रोडक्ट्स का उपयोग रियर एक्सल एप्लीकेशंस में किया जाएगा।"

बीएसई पर सुबह 10.31 बजे शेयर 31.10 रुपये या 3.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 813.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 821 रुपये के इंट्रा डे हाई और 777.10 रुपये के इंट्रा डे लो को छुआ।


शेयर 22,908 शेयरों के वॉल्यूम के साथ कारोबार कर रहा था। जबकि इसके पांच दिन के औसत वॉल्यूम यानी कि 17,465 शेयरों की तुलना में 31.17 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

सिर्फ 1 दिन में एक खिलाड़ी के स्टॉक्स ने दिया 5% का रिटर्न, जानें आज कहां है खिलाड़ियों की नजर

Ramkrishna Forgings Limited के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) मिलेश गांधी ने कहा "हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि अमेरिकी की एक प्रमुख एक्सल निर्माता कंपनी ने हमारे एलवी व्यवसाय के साथ टाय-अप किया है। इससे हमारे रियर एक्सल एप्लीकेशंस प्रोजेक्ट के तहत हमें निरंतर निर्यात रेवन्यू ग्रोथ को बढ़ाने में मदद होगी। विस्तार के लिए किये गये हमारे निरंतर प्रयास से वैश्विक बाजार में हमारा एक्सपोर्ट सेल्स बढ़ाने में मदद मिली। इसके अलावा वैश्विक ग्राहकों के साथ हमारे संबंधों को बेहतर बनाने में हमारी सहायता की है।"

Ramkrishna Forgings कंपनी रेलवे यात्री डिब्बों और लोकोमोटिव्स के लिए अंडर कैरिज, बोगी और शेल पार्ट्स के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा आइटम की आपूर्ति करती है। कंपनी भारत में Tata Motors, Ashok Leyland, VE Commercial and Daimler जैसे निर्माताओं को आपूर्ति करती है। इसके अलावा विदेशी बाजारों में Volvo, Mack Trucks, Iveco, DAF, Scania, MAN, UD Trucks और Ford Otosan को भी कंपनी आपूर्ति करती है। यह वैश्विक स्तर पर टियर 1 एक्सल निर्माताओं जैसे Dana, Meritor and American Axles को भी आपूर्ति करती है।

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।