Credit Cards

सिर्फ 1 दिन में एक खिलाड़ी के स्टॉक्स ने दिया 5% का रिटर्न, जानें आज कहां है खिलाड़ियों की नजर

आशीष क्याल द्वारा सुझाये स्टॉक्स ने पहले दिन की समाप्ति पर 4.78% का रिटर्न दिया

अपडेटेड Mar 08, 2022 पर 11:41 AM
Story continues below Advertisement
खिलाड़ी नंबर 1 खेल में जानिये किन स्टॉक्स पर हैं खिलाड़ियों की नजर

सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में 3 खिलाड़ी मुनाफा कमाने के मुकाबले में दूसरे दिन के खेल के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते stockmasala.com के Krish Subramanyam, wavesstrategy.com के Ashish Kyal और Prudent Broking के Pradip Hotchandani के बीच मुकाबला होगा। इसमें कोई भी जीते लेकिन इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से आप पैसा बना सकते हैं।

KHILADI TOP CALLS DAY-1

पहले दिन कृष सुब्रमण्यम की टॉप कॉल NMDC रही जिसने 1% का रिटर्न दिया

पहले दिन आशीष क्याल की टॉप कॉल INDUSIND BANK रही जिसने 2.6% का रिटर्न दिया


पहले दिन प्रदीप होतचंदानी की टॉप कॉल GSFC रही जिसने 2.3% का रिटर्न दिया

KHILADI DAY-1 RETURN

पहले दिन की समाप्ति पर कृष सुब्रमण्यम द्वारा सुझाये स्टॉक्स ने 0.72% का रिटर्न दिया

पहले दिन की समाप्ति पर आशीष क्याल द्वारा सुझाये स्टॉक्स ने 4.78% का रिटर्न दिया

पहले दिन की समाप्ति पर प्रदीप होतचंदानी द्वारा सुझाये स्टॉक्स ने 1.54% का रिटर्न दिया

70% महिलाएं रियल एस्टेट में करना चाहती हैं खरीदारी, तैयार घरों को देती हैं प्राथमिकता- सर्वेक्षण

एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

stockmasala.com के कृष सुब्रमण्यम का कमाईवाला स्टॉकः BUY BEL

कृष ने कहा कि इसमें 209 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 220 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 204 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

wavesstrategy.com के आशीष क्याल का कमाईवाला शेयरः SELL Whirlpool

आशीष ने इस स्टॉक में 1568 के स्तर पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1625 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1420 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Prudent Broking के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Infosys

प्रदीप ने कहा कि इस स्टॉक में 1768 के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1920 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 1720 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

stockmasala.com के कृष सुब्रमण्यम का कमाईवाला स्टॉकः BUY Petronet LNG

कृष ने कहा कि इसमें 219 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 230 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 214 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

wavesstrategy.com के आशीष क्याल का कमाईवाला शेयरः SELL Navin Fluorine

आशीष ने इस स्टॉक में 3462 के स्तर पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3570 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 3120 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Prudent Broking के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला स्टॉकः SELL Indiabulls Hsg Fin

प्रदीप ने कहा कि इस स्टॉक में 134 के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 118 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 140 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों में रहने वाले Sun TV, Metro Brands, Great Eastern Shipping और अन्य स्टॉक्स

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।