Trading plan : लॉन्ग रहे और हर गिरावट में खरीदारी करें, रफ्तार के घोड़ों को पहचानें और उनके साथ बने रहें

Market today: अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में बुल्स का पैसा बन रहा है। निफ्टी ने एक बार फिर गिरावट पर खरीदारी करने वालों को रिवॉर्ड दिया है। कल निफ्टी ने 25,800 पर खरीदारी का शानदार मौका दिया था। ट्रेड डील पर डॉनल्ड ट्रंप के बयान से बाजार में बड़ी तेजी आई है

अपडेटेड Oct 29, 2025 पर 3:09 PM
Story continues below Advertisement
Nifty Trading Strategy : अनुज सिंघल की सलाह है कि निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 25,950-26,000 पर और बड़ा सपोर्ट 25,800-25,850 पर है। स्टॉप लॉस को ट्रेल करके अब 25,950 पर लाएं

Nifty trading plan : आज नवंबर सीरीज की शानदार शुरुआत देखने को मिली है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भारत से जल्दी ही ट्रेड डील करने के बयान ने बाजार में जोश भरा है। निफ्टी 125 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 26000 के ऊपर नजर आ रहा है। RIL, NTPC, POWER GRID और HDFC बैंक ने इस तेजी में सबसे ज्यादा योगदान दिया है। बैंक निफ्टी में भी खरीदारी नजर आ रही है। मिडकैप INDEX एक साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है। मेटल शेयरों में लगातार पांचवे दिन खरीदारी हो रही है। 2 फीसदी की तेजी के साथ निफ्टी मेटल इंडेक्स नए शिखर पर है। साथ ही तेल-गैस और फार्मा में भी रफ्तार है।

बाजार: बुल्स का बना पैसा

ऐसे में बाजार की आगे की चाल और ट्रेडिंग रणनीति पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में बुल्स का पैसा बन रहा है। निफ्टी ने एक बार फिर गिरावट पर खरीदारी करने वालों को रिवॉर्ड दिया है। कल निफ्टी ने 25,800 पर खरीदारी का शानदार मौका दिया था। ट्रेड डील पर डॉनल्ड ट्रंप के बयान से बाजार में बड़ी तेजी आई है। बड़ा सवाल ये है कि क्या इस बार भी ट्रंप समय से पहले बोल गए हैं? लेकिन डील का असर साफ नजर आ रहा है। आज बाजार में तेजी सिर्फ चुनिंदा शेयरों में नहीं है। मिडकैप भी इसमें शामिल हैं।


बाजार : आगे क्या ?

ट्रेडरों के अनुज सिंघल की सलाह है कि लॉन्ग रहे और हर गिरावट में खरीदारी करें। नए शिखर पर कुछ रजिस्टेंस नजर आएगा। नए शिखर के बाद बाजार में रफ्तार और बढ़ेगी। इस बाजार को शॉर्ट करने के बारे में ना सोचें। रफ्तार के घोड़ों को पहचानें और उनके साथ बने रहें। निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए अगला रजिस्टेंस 26,100-26,150 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 26,250-26,300 पर है। वही, निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 25,950-26,000 पर और बड़ा सपोर्ट 25,800-25,850 पर है। स्टॉप लॉस को ट्रेल करके अब 25,950 पर लाएं। बैंक निफ्टी पर उन्होंनें कहा कि इसमें उतना मोमेंटम नहीं है। Individual शेयरों पर फोकस करें।

कल के लिए रणनीति

कल के लिए अनुज की सलाह है कि लॉन्ग सौदे लेकर जाएं। बाजार काफी मजबूत है। अगर गैपडाउन होता ही है तो भी रिकवरी आ जाएगी। पुट खरीदकर पोजीशन को हेज भी कर सकते हैं। फेड के फैसले से निपटने के लिए पोजीशन को हेज करें।

 

Varun Bevreages share price : वरुण बेवरेजेज के Q2 नतीजे बाजार को आए पसंद, 9% से ज्यादा भागा शेयर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।