Varun Bevreages share price : वरुण बेवरेजेज के Q2 नतीजे बाजार को आए पसंद, 9% से ज्यादा भागा शेयर

Varun Beverages share price: दूसरी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 2 फीसदी की बढ़त के साथ 4,896.7 करोड़ रुपए रही है। इस अवधि में कंपनी की EBITDA सालाना आधार पर 1,151 करोड़ रुपए से घटकर 1,150 करोड़ रुपए पर और EBITDA मार्जिन 24% के मुकाबले 23.4% पर रही है

अपडेटेड Oct 29, 2025 पर 1:39 PM
Story continues below Advertisement
Varun Bevreages news : कंपनी एल्कोहलिक बेवरेजेज कारोबार में उतरेगी। यह बीयर,शराब मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में कदम रखेगी

Varun Beverages share price : वरुण बेवरेजेज (Varun Bevreages) के नतीजे बाजार को पसंद आए हैं। कंपनी ने नतीजों के साथ कार्ल्सबर्ग ब्रुअरीज (Carlsberg Breweries) के साथ पार्टनरशिप का एलान किया है। दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 20 फीसदी बढ़कर 742 करोड़ रुपए रहा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 619 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

दूसरी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 2 फीसदी की बढ़त के साथ 4,896.7 करोड़ रुपए रही है। इस अवधि में कंपनी की EBITDA सालाना आधार पर 1,151 करोड़ रुपए से घटकर 1,150 करोड़ रुपए पर और EBITDA मार्जिन 24% के मुकाबले 23.4% पर रही है। पैकेज्ड वाटर की ज्यादा बिक्री के चलते ग्रॉस मार्जिन 1.2% सुधरे हैं।

वरुण बेवरेजेज की वॉल्यूम ग्रोथ


मॉनसून होने के चलते भारत में कंपनी के वॉल्यूम फ्लैट रहे हैं। वहीं, इसकी इंटरनेशनल वॉल्यूम ग्रोथ 9% पर रही है। साउथ अफ्रीका में ज्यादा डिमांड के चलते इंटरनेशनल वॉल्यूम सुधरे हैं।

एल्कोहलिक कारोबार में उतरी कंपनी

कंपनी एल्कोहलिक बेवरेजेज कारोबार में उतरेगी। यह बीयर,शराब मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में कदम रखेगी। इसके लिए कंपनी ने कार्ल्सबर्ग ब्रुअरीज (Carlsberg Breweries) के साथ पार्टनरशिप करार किया है।

शेयर ने पकड़ी रफ्तार

इस खबर के चलते वरुण बेवरेजेज के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल 1.30 बजे के आसपास एनएसी पर यह शेयर 44.60 रुपए यानी 9.82 फीसदी की तेजी के साथ 498 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 499.55 रुपए और दिन का लो 455 रुपए है। कंपनी का 52 वीक हाई 663.60 रुपए और 52 वीक लो 419.55 रुपए है। इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 29,496,091 शेयर के आसपास है। वहीं, मार्केट कैप 168,625 करोड़ रुपए है।

1 हफ्ते में ये शेयर 8.39% भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 11.78 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 3 महीने में ये शेयर 2.15 फीसदी चला है। इस साल अब तक इस शेयर ने 21.96 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि 1 साल में 17.58 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, 3 साल में ये शेयर 139.17 फीसदी भागा है।

 

US-India trade deal : ट्रंप ने भारत के साथ जल्द ही ट्रेड डील होने के दिए संकेत, टेक्सटाइल और झींगा शेयरों में जोरदार उछाल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।