Shrimp and textile stocks rally : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के साथ जल्दी ही व्यापार समझौता होने के संकेत दिए जाने के बाद 29 अक्टूबर को कपड़ा और झींगा कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति की ताजी टिप्पणी से निवेशकों के सेंटीमेंट को बूस्ट मिला है। इससे अमेरिका को भारतीय निर्यात पर लगाए गए टैरिफ में कमी आने की संभावना है। अगर अमेरिकी टैरिफ में कटौती होती है तो देश के एक्सपोर्ट ओरिएंटेड शेयरों को काफी फायदा होगा।
कपड़ा और झींगा कंपनियां एक्सपोर्ट ओरिएंटेड कंपनियां हैं। इनकी कमाई का बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है। ऐसे में अगर भारत और अमेरिका के बीच होने वाले ट्रेड डील में टैरिफ में कोई कटौती होती है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा कपड़ा और झींगा कंपनियों को होगा। इसके चलते आज इन कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करते हैं। दक्षिण कोरिया में APEC CEO शिखर सम्मेलन में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि वह "भारत के साथ एक व्यापार समझौता" करने जा रहे हैं।
इससे पहले अपने भाषण में,ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ संघर्ष पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बातचीत का ज़िक्र किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को "सबसे अच्छे दिखने वाले व्यक्ति" और "फॉदर फिगर" बताया।
एपेक्स फ्रोजन फूड्स के शेयर 4 प्रतिशत से ज़्यादा उछलकर लगभग 248 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे रहे हैं। वहीं, कोस्टल कॉर्पोरेशन के शेयर 2 प्रतिशत से ज़्यादा चढ़े हैं। जबकि, अवंती फीड्स के शेयर नीचे से उबरकर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
टेक्सटाइल शेयरों में सबसे अधिक भागने वाले शेयर
आज गोकलदास एक्सपोर्ट्स और पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगभग 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी नजर आ रही है। जबकि रेमंड लाइफस्टाइल के शेयरों में 2 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़त पर कारोबार हो रहा है।