Metal stocks soar: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आज होने वाली पॉलिसी मीट से पहले 29 अक्टूबर को मेटल शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है। शेयर कीमतों में तेज उछाल के चलते निफ्टी मेटल इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 10,824.70 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के बीच मेटल शेयरों में उछाल देखने को मिला है। मेटल इंडेक्स में लगातार तीसरे सत्र में बढ़त देखने को मिल रही है। इस दौरान इसमें 4 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
मेटल शेयरों की तेजी पर एक नजर
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के शेयर लगभग 8 प्रतिशत बढ़कर 142 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी आज वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के अपने नतीजों की घोषणा करने वाली है। हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों में भी 3 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़त दिख रही है।
हिंदुस्तान ज़िंक और एनएमडीसी के शेयरों में लगभग 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि वेदांता, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयरों में 2 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़ोतरी दिख रही है। जिंदल स्टेनलेस स्टील और नेशनल एल्युमीनियम कंपनी के शेयरों में 1 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़ोतरी के साथ कारोबार हो रहा है।
जिंदल स्टील एंड पावर, अदानी एंटरप्राइजेज, एपीएल अपोलो ट्यूब्स और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगभग 1 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।
US फेड से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद
US फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल आज फेडरल रिजर्व की एफओएमसी बैठक में लिए गए अहम फैसलों का ऐलान करने वाले हैं। सीएमई के फेडवॉच टूल के मुताबिक अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा अपनी ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्राइम रिसर्च हेड देवर्ष वकील का कहना है कि हालांकि फेड द्वारा दरों में एक 0.25 फीसदी की कटौती की उम्मीद है, लेकिन ट्रेडर भविष्य में होने वाली कटौती के संकेतों के लिए जेरोम पॉवेल की टिप्पणियों की बारीकी से नजर रखेंगे। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में और कटौती से नॉन-यील्ड असेट क्लास को सपोर्ट मिलने की संभावना है।
ग्लोबल मेटल मार्केट में मांग और सप्लाई की तंगी के कारण मेटल की कीमतों में तेजी आई है। इससे भी मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।