Commodity call : US फेड की बैठक के नतीजों से पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी आई। आज बुधवार को Mcx पर भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 401 रुपये या 0.34% बढ़कर 1,20,047 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दिख रहा है। जबकि, चांदी 989 रुपये या 0.69% बढ़कर 1,45,331 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है।
यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीद के चलते सोने की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि अमेरिका-चीन ट्रेड तनाव कम होने से सोने की कीमतों में बढ़त पर अंकुश लगा हुआ है। ग्लोबल मार्केट में सोने का हाजिर भाव 0.2% बढ़कर 3,957.42 डॉलर प्रति औंस पर नजर आ रहा। दिसंबर डिलीवरी वाला यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.3% गिरकर 3,971.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक सोने की कीमतें इस साल अब तक लगभग 52% बढ़ी हैं। 20 अक्टूबर को इसके भाव 4,381.21 डॉलर के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। सोने की कीमतों को भू-राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और केंद्रीय बैंकों की तरफ से लगातार हो रही खरीदारी से सपोर्ट मिल रहा है।
मिडिल ईस्ट में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से भी सोने की कीमतों में तेजी आई है। इजरायल ने उग्रवादी संगठन हमास पर युद्ध विराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। इसके बाद इजरायली विमानों ने गाजा में फिर से हमले शुरू कर दिए हैं।
कमोडिटी में आज कहां हो सकती है कमाई
कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं Kedia Commodity के अजय केडिया। इनको आज गोल्ड, सिल्वर और कच्चे तेल में कमाई के मौके दिख रहे हैं। इनकी राय है कि MCX गोल्ड में 119600 रुपए के आसपास,119000 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 120600 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। वहीं, MCX सिल्वर में 144200 रुपए के आसपास,143200 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 146000 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करने की सलाह है। जबकि MCX क्रूड में 5350 रुपए के आसपास,5420 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 5260 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करने की सलाह है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।