05 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में लगातार तीसरे हफ्ते बाजार की लगाम बुल्स के हाथ में रही। एफआईआई द्वारा लगातार हो रही खरीदारी और कच्चे तेल की गिरावट के चलते भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद बाजार हरे निशान में बना हुआ है।
05 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में लगातार तीसरे हफ्ते बाजार की लगाम बुल्स के हाथ में रही। एफआईआई द्वारा लगातार हो रही खरीदारी और कच्चे तेल की गिरावट के चलते भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद बाजार हरे निशान में बना हुआ है।
पिछले हफ्ते के दौरान निफ्टी 239.25 अंक यानी 1.39 फीसदी की 17,397.5 के स्तर पर बंद हुआ। अधिकांश सेक्टरों में खरीदारी के चलते बाजार को सपोर्ट मिला था। इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक डोजी कैडल बनाया जो बाजार में बुल्स और बीयर के बीच अनिश्चितता का संकेत होता है। हालांकि इस हफ्ते में भी हमें वीकली चार्ट पर बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न देखने को मिला था। निफ्टी को पिछले हफ्ते 17500 के आसपास भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और निफ्टी इस लेवल पर बंद होने में कामयाब नहींं रहा।
चालू हफ्ते में भी हमें 17,500 के आसपास भारी रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। अगर यह बाधा टूट जाती है तो निफ्टी हमें 17,800 की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं नीचे की तरफ इसके लिए 17,150-17,200 पर पहला सपोर्ट है। उसके बाद 17000 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।
5paisa.com के रुचित जैन का कहना है कि निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेड अभी भी पॉजिटिव बना हुआ है। हालांकि डेली चार्ट पर दूसरे मोमेंटम इंडिकेटर ओवर बॉट जोन में है। ऐसे में इस हफ्ते हमें काफी सर्तकता से कारोबार करना चाहिए।
बाजार जानकारों के सुझाए आज के 10 ट्रेडिंग आइडियाज, जिनमें अगले 3-4 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई
Reliance Securities के जतिन गोहिल की टॉप पिक्स
ICICI Prudential Life Insurance Company: Buy | LTP: Rs 582.1 | इस स्टॉक में 530 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 680 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 17 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
Navin Fluorine International: Buy | LTP: Rs 4,476.25 | इस स्टॉक में 4,170 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 4,980 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
NMDC: Buy | LTP: Rs 110.90 | इस स्टॉक में 99 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 137 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 23.5 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी की टॉप पिक्स
Caplin Point Laboratories: Buy | LTP: Rs 820.15 | इस स्टॉक में 760 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 980 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 19.5 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
Welspun Enterprises: Buy | LTP: Rs 111.15 | इस स्टॉक में 103 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 134 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 20.5 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
5paisa के रुचित जैन की टॉप पिक्स
Indian Oil Corporation: Buy | LTP: Rs 73.1 | इस स्टॉक में 70.70 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 78 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 6.7 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
Jyothy Labs: Buy | LTP: Rs 181.05 | इस स्टॉक में 168 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 198 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 9.4 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की टॉप पिक्स
Laurus Labs: Buy | LTP: Rs 545.1 | इस स्टॉक में 515 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 626 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 15 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
Mphasis: Buy | LTP: Rs 2394.85 | इस स्टॉक में 2,200 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,700 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 13 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
UTI AMC: Buy | LTP: Rs 736.45 | इस स्टॉक में 650 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 920 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 25 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।