Gainers & Losers: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज सेंसेक्स (Sensex) 466.26 प्वाइंट्स यानी 0.56% की फिसलन के साथ 82,159.97 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 124.70 प्वाइंट्स यानी 0.49% की गिरावट के साथ 25,202.35 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
HUDCO । मौजूदा भाव: ₹240.15 (+4.73%)
हुडको ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक कॉमर्शियल प्लॉट, हरियाणा के पंचकुला में एक इंस्टीट्यूशनल प्लॉट, गुजरात के अहमदाबाद में स्थित हुडको रीजनल ऑफिस में अतिरिक्त ब्लॉक बनाने और नई दिल्ली में स्थित एशियन गेम्स विलेज कॉम्प्लेक्स में रेजिडेंशियल फ्लैट फिर से बनाने के लिए एनबीसीसी (भारत) के साथ एमओयू किया। इसके चलते हुडको के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.15% उछलकर ₹241.10 पर पहुंच गए।
Sunita Tools । मौजूदा भाव: ₹726.00 (+4.79%)
सुनीता टूल्स की अहमदाबाद में स्थित सहायक कंपनी ने मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को बढ़ाने के लिए सीएनसी टर्निंग मशीन खरीदी है। इसके अलावा कंपनी ने फरीदाबाद में एंपटी आर्टिलरी शेल्स डिफेंस यूनिट ने सभी इंस्टॉल की गई मशीनों का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किर लिया है। इन वजहों से इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5% उछलकर ₹647.85 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए।
GRSE । मौजूदा भाव: ₹2667.00 +62.90 (+2.42%)
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) ने पांच एमओयू किए हैं। इसके अलावा कंपनी ने जर्मनी के हैम्बर्ग में कार्स्टन रेहडर शिफ्समाक्लर अंड रीडेरी जीएमबीएच एंड कंपनी केजी के साथ ₹6.24 करोड़ में चार हाइब्रिड मल्टीपर्पज वेसल्स बनाने का कॉन्ट्रैक्ट भी किया है। इसके चलते आज गार्डन रीच के शेयर इंट्रा-डे में 6.05% उछलकर ₹2761.65 पर पहुंच गए।
Kamat Hotels । मौजूदा भाव: ₹321.80 (+3.92%)
कामत होटल्स ने दो नए होटल खोले तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 19.15% उछलकर ₹368.95 पर पहुंच गए। इसने रिशिकेश में 54 कमरों वाला आर्किड रिशिवन होटल और हैदराबाद में 63 कमरों वाला आर्किड होटल खोला है।
Shree Refrigerations । मौजूदा भाव: ₹247.10 (+17.00%)
मैटेरियल ऑर्गेनाइजेशन (मुंबई) से मैग्नेटिक बेयरिंग कंप्रेसर बेस्ड-एसी प्लांट की सप्लाई के लिए ₹4.13 करोड़ (जीएसटी समेत) का ऑर्डर मिलने पर श्री रेफ्रिजेरेशेंस के शेयर आज इंट्रा-डे में 19.32% उछलकर ₹252.00 पर पहुंच गए। डिलीवरी 20 सितंबर 2026 तक होनी है।
Sterling and Wilson Renewable Energy । मौजूदा भाव: ₹265.70 (-1.90%)
सब्सिडरी को आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल से झटका लगा तो स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.16% टूटकर ₹265.00 पर आ गए। ट्रिब्यूनल ने स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर सॉल्यूशंस के ₹485.64 करोड़ के दावे का खारिज कर दिया और इसे कोंटी (Conti, LLC, USA) को $64.4 करोड़ यानी करी ₹56.80 करोड़ और ब्याज चुकाने को कहा है।
Lupin । मौजूदा भाव: ₹2005.45 (-2.47%)
अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने लुपिन की पुणे में स्थित बॉयोटिक फैसिलिटी की 8-19 सितंबर के बीच प्रोडक्ट-स्पेशिफिक प्री-अप्रूवल जांच की और चार ऑब्जर्वेशंस के साथ यह जांच पूरी हुई। इस पर आज लुपिन के शेयर इंट्रा-डे में 2.83% टूटकर ₹1998.05 पर आ गए।
Voda Idea (VI) । मौजूदा भाव: ₹8.39 (-0.24%)
ब्रोकरेज फर्म सिटी ने वोडा आइडिया का खरीदारी की रेटिंग दी लेकिन इसे हाई रिस्क की कैटेगरी में रखा तो आज के इंट्रा-डे हाई से यह 3.69% फिसलकर ₹8.35 के इंट्रा-डे निचले स्तर तक आ गया था। इससे पहले यह 3.09% उछलकर ₹8.67 के इंट्रा-डे हाई तक पहुंचा था। सिटी ने इसका टारगेट ₹10 फिक्स किया है।
Vintage Coffee and Beverages । मौजूदा भाव: ₹146.60 (-2.01%)
विटेंज कॉफी एंड बेवरेजेज में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 37.84% से घटकर 34.08% पर आई तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.14% टूटकर ₹146.40 पर आ गए। हालांकि यह हिस्सेदारी प्रिफरेंशियल शेयरों के अलॉटमेंट के चलते कम हुई है।
Story continues below Advertisement
Wardwizard Innovations । मौजूदा भाव: ₹41.01 (-3.57%)
वार्डविजार्ड इनोवेशंस एंड मोबिलिटी के प्रमोटर यतिन संजय गुप्ते ने वित्तीय सहायता के लिए कंफर्ट फिनकैप लिमिटेड के पास कंपनी के 30 लाख शेयर गिरवी रखे तो आज इसके भाव 2.58% फिसलकर ₹13.60 तक आ गए। इसके साथ ही उनके गिरवी शेयरों की संख्या 4,11,21,729 पर पहुंच गई जो कंपनी के टोटल शेयर कैपिटल का 15.77% है।