Credit Cards

Divi's Lab का शेयर 12 रुपये टूटा, दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक पर कमाई की रणनीति

Divi’s Lab का मुनाफा 26 प्रतिशत बढ़कर 702 करोड़ रुपये और आय 15 प्रतिशत बढ़कर 2,254 करोड़ रुपये रही

अपडेटेड Aug 16, 2022 पर 10:53 AM
Story continues below Advertisement
GOLDMAN SACHS ने Divi’s Lab पर खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का टारगेट प्राइस 4,850 रुपये से घटाकर 4,550 रुपये तय किया है

डिवीज लैबोरेटरीज (Divi's Laboratories) का पहली तिमाही में मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा जबकि कंपनी की आय अनुमान से थोड़ा कम रही। आज बाजार खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में शेयर में गिरावट देखने को मिली। एनएसई पर 9.46 बजे कंपनी का शेयर 0.33 प्रतिशत या 12.40 रुपये टूटकर 3713.80 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।

नतीजों के आंकड़ों के लिहाज से सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही Divi's Laboratories का कंसोलिडेटेड मुनाफा 26 प्रतिशत बढ़कर 702 करोड़ रुपये रहा। जबकि वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 557.1 करोड़ रुपये रहा था।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 15 प्रतिशत बढ़कर 2,254 करोड़ रुपये रही है। जबकि वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 1,960.6 करोड़ रुपये रही थी।


BROKERAGES ON Divi’s Lab

GOLDMAN SACHS की Divi’s Lab पर राय

GOLDMAN SACHS ने Divi’s Lab पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। लेकिन उन्होंने इसका टारगेट प्राइस घटाया है। उन्होंने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 4,850 रुपये से घटाकर 4,550 रुपये तय किया है। इन्होंने इसका FY23-25 के लिए EPS अनुमान 3-5% घटाया है। उनका मानना है कि जनरल API में रिकवरी, ऊंची लागत का दबाव देखने को मिल सकता है।

Stocks to Watch Today: आज सुर्खियों में रहने वाले एलआईसी, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प और अन्य स्टॉक्स

HSBC की Divi’s Lab पर राय

HSBC ने Divi’s Lab पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है। उन्होंने इसके लिए टारगेट प्राइस घटाया है। ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 4,665 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 4,325 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि लागत के दबाव का असर पहली तिमाही के ऑपरेटिंग मार्जिन पर देखने को मिला है। हालांकि जेनरिक API सेगमेंट की सेल्स में रिकवरी राहत देने वाली है। जेनरिक के लिए आनेवाले समय में आउटलुक अच्छा नजर आ रहा है। वहीं इन्होंने इसके FY23-25 के EPS अनुमान में 5-5.5% की कटौती की गई है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।