Dolly Khanna portfolio: रूस-यूक्रेन युद्ध के इस माहौल में स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट आई है। इस गिरावट में कई अच्छे स्टॉक पेनिक सेलिंग का शिकार हुए है और यह काफी आर्कषक वैल्यूएशन पर मिल रहे है। Nitin Spinners एक ऐसा ही शेयर है। पिछले 1 महीने में Nitin Spinners का शेयक 320 रुपये प्रति शेयर से गिरकर 250 रुपये पर आ गया है। 1 महीने में इस स्टॉक में करीब 22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
डॉली खन्ना के पोर्टफोलियों में शामिल Nitin Spinners 2021 का मल्टीबैगर साबित हुआ है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह स्टॉक हाल की गिरावट में काफी अच्छे भाव पर मिल रहा है। ऐसे में उनको इसमें खरीदारी के बारे में सोचना चाहिए।
जानिए स्टॉक्स पर क्या है दिग्गजों की राय
Swastika Investmart की संतोष मीना का कहना है कि Nitin Spinners अभी तक एक अपस्लोपिंग चैनल फॉर्मेशन में ट्रेड करता नजर आ रहा था लेकिन अब इसमें ब्रेकडाउन देखने को मिला है जो एक शॉर्ट टर्म रिवर्सल का संकेत है। इस स्टॉक के लिए 225 रुपये पर अहम सपोर्ट है। अगर यह 225 रुपये के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर मल्टीबैगर स्टॉक में और तेजी देखने को मिल सकती है।
वहीं IIFL Securities के अनुज गुप्ता का कहना है कि Nitin Spinners में 225-230 रुपये के रेंजमें 280 रुपये के शॉर्ट टर्म लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 204 रुपये का स्टॉपलॉस लगाए।
आइए डालते है Nitin Spinners के अब तक के चाल पर एक नजर
पिछले 1 साल में Nitin Spinners का शेयर 88.45 रुपये से बढ़कर 250 रुपये पर आ गया है। 1 साल में इस शेयर में 180 फीसदी का अपसाइड देखने को मिला है।
Nitin Spinners में डॉली खन्ना की होल्डिंग
अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक इस तिमाही में कंपनी में डॉली खन्ना की होल्डिंग 9,64,373 इक्विटी शेयर यानी 1.72 फीसदी है।