रियल्टी स्टॉक्स में बाजार की यह गिरावट दे रही खरीदारी के अच्छे मौके, Jefferies के टॉप पिक्स जो चमका सकते है आपकी किस्मत

जेफरीज ने अपने नोट में यह बात भी हाइलाइट की है कि सेलिंग प्राइस में कंस्ट्रक्शन कॉस्ट की हिस्सेदारी 25-40 फीसदी होती है और इस कंस्ट्रक्शन कॉस्ट में से भी 50 फीसदी हिस्सेदारी लेबर कॉस्ट की होती है।

अपडेटेड Mar 08, 2022 पर 10:03 AM
Story continues below Advertisement
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रियल एस्टेट से संबंधित बड़ी लिस्टेड कंपनियां सप्लाई में आई ब़ढ़ोतरी में लीड कर रही है।

रियल्टी स्टॉक अपने हाल के हाई से 29 फीसदी टूट चुके है। वहीं जेफरीज के कवरेज में दिए गए रियल्टी सेक्टर के स्टॉक अपने हाल के हाई से 23-45 फीसदी नीचे दिख रहे है। ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज का मानना है कि मजबूत डिमांड सप्लाई की स्थिति और अफोर्डेबल सेगमेंट तेजी वर्तमान गिरावट में रियल्टी सेक्टर में खरीदारी के अच्छे मौके दे रही है।

चौथी तिमाही में भी हाउसिंग साइकिल में मजबूती देखने को मिल रही है। ऐसे में जेफरीज का मानना है कि डेवलपर्स की बढ़ती उम्मीद 2022 में सप्लाई को 9 सालों के हाई लेवल पर पहुंचा देगी । जेफरीज ने हाल में जारी अपने नोट में रियल्टी स्टॉक पर अपनी टॉप पिक्स की सूची दी है। जिसमें उसकी खरीदारी की सलाह है। उसकी इस सूची में DLF, Lodha और Sobha जैसे स्टॉक शामिल है।

जेफरीज का कहना है कि बड़े लैड बैंक वाले डेवलपर जैसे DLF, Lodha और Sobha मजबूत प्रदर्शन करने में सफल रहे है । जेफरीज का मानना है कि कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद प्रॉपर्टी स्टॉक हेजिंग का एक बेहतर विकल्प है।


यह भी पढ़े- Trade setup for today:जानें आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल, कहां हो सकती है जोरदार कमाई

जेफरीज ने अपने नोट में यह बात भी हाइलाइट की है कि सेलिंग प्राइस में कंस्ट्रक्शन कॉस्ट की हिस्सेदारी 25-40 फीसदी होती है और इस कंस्ट्रक्शन कॉस्ट में से भी 50 फीसदी हिस्सेदारी लेबर कॉस्ट की होती है। ऐसे में अगर कंपनियां सेलिंग प्राइस में 10 फीसदी की बढोतरी करने में सफल रहती है तो वे हाल ही में कंस्ट्रक्शन कमोडिटी की कीमतों में आई बढ़ोतरी को पचा सकती है।

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रियल एस्टेट से संबंधित बड़ी लिस्टेड कंपनियां सप्लाई में आई ब़ढ़ोतरी में लीड कर रही है। उम्मीद है कि आगे चलकर लिस्टेड डेवलपर्स की बाजार हिस्सेदारी बढ़ती नजर आएगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 08, 2022 10:03 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।