Trade setup for today:जानें आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल, कहां हो सकती है जोरदार कमाई
7 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 7482.08 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 5331.03 करोड़ रुपए की खरीदारी की
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 32,317 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 31,763 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 33,484 फिर 34,097 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.
7 मार्च को भी बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स-निफ्टी के साथ ही कल के कारोबार में मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में भी 2 फीसदी से ज्यादा टूटते दिखे। कल के कारोबार में बढ़ती महंगाई ग्रोथ पर असर पड़ने की चिंता हावी रही। कमोडिटी बाजार पर नजर डालें तो तोल की बढ़ती कीमतों ने सबको परेशान रखा। रूस के कच्चे तेल और गैस पर अमेरिका और उसके मित्र देशों की तरफ से प्रतिबंध के भय के चलते क्रूड का भाव 13 सालों के हाई पर जाता दिखा।
कल के कारोबार में Sensex 1,491 अंक यानी 2.74 फीसदी गिरकर 52,843 पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 382 अंक यानी 2.35 फीसदी गिरकर 15,863 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक डोजी कैंडल बनाया।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि किसी अपमूव या डाउन मूव के बाद इस तरह के डोजी फार्मेशन से सामान्य तौर पर संभावित रिवर्सल पैटर्न के संकेत मिलते हैं। ऐसे में शॉर्ट टर्म में बाजार में एक उछाल की संभावना बन रही है। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर दिख रहा है। सोमवार को बाजार में आखिरी कारोबारी घंटों में आई रिकवरी शॉर्ट टर्म में एक पुलबैक रैली की संभावना बनाती है। अगले कुछ कारोबारी सत्रों यहां से या फिर 15,700-15,500 के निचले स्तरों से एक टिकाऊ अपसाइड बाउंस देखने को मिल सकता है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकडे दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15,735 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15,607 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15,968 फिर 16,073 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 32,317 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 31,763 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 33,484 फिर 34,097 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
17,000 की स्ट्राइक पर 19.65 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो मार्च सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16,500 पर सबसे ज्यादा 16.72 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16,000 की स्ट्राइक पर 13.32 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
16000 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 7.66 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 15,800 पर भी 7.14 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
16,300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17,000 और फिर 16,700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
16000 की स्ट्राइक पर 37.48 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो मार्च सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16500 पर सबसे ज्यादा 35.13 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 15,500 की स्ट्राइक पर 31.26 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
15,200 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.94 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 15,800 पर भी 3.61 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 15,000 पर 2.58 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
16,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16,000और फिर 15,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें ओएफएसएस, नेस्ले, सन टीवी, पेज इंड, बर्जर पेंट और एचडीएफसी के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
7 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 7482.08 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 5331.03 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
8 मार्च को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
आज के ट्रेडिंग स्टॉक्स जिनमें इंट्राडे में हो सकती है दमदार कमाई