बीएसई पर 295 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा जबकि 158 स्टॉक्स में लोअर सर्किट भी लगा
बाजार ने लगातार दूसरे सत्र के लिए अपनी मजबूती को बनाये रखा है। बेंचमार्क इंडेक्से में 1 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई और 150 से अधिक स्टॉक 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गए। इनमें कुछ शेयर ऐसे भी थे जिन्होंने फ्रेश हाई भी लगाया। मजबूत बाईंग इंटरेस्ट, पिटे हुए शेयरों में थोड़ी शॉर्ट-कवरिंग बाजार को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। टेक्नोलॉजी, बैंकों, फाइनेंशियल सर्विसेस, एफएमसीजी और ऑटो शेयरों ने FIIs द्वारा की जा रही लगातार बिकवाली, तेल की ऊंची कीमतों और मुद्रास्फीति की चिंताओं के बावजूद बाजार को ऊपर की ओर खींच लिया।
आज करीब 13:56 बजे बीएसई सेंसेक्स 800 अंक से अधिक बढ़कर 57,862 को छू गया और निफ्टी 50 236 अंक चढ़कर 17,372 पर पर पहुंच गया। पिछले लगातार पांच सत्रों में 4.6 प्रतिशत की गिरावट के बाद दो दिन की 2 प्रतिशत की रैली देखने को मिली। इंफोसिस की उम्मीद से कमजोर नतीजे और वैल्यूएशन चिंताओं पर आईटी शेयरों में बड़े पैमाने पर बिकवाली के कारण पिछले 5 सत्रों में बाजार में करेक्शन नजर आया था।
Geojit Financial Services के वी के विजयकुमार ने कहा "बाजार अक्सर ऊपर और नीचे दोनों तरफ ओवररिएक्ट करते हैं। इसमें स्थिरता आने में कीमतें सामान्य होती हैं। आईटी शेयरों में विशेष रूप से मिड-कैप स्पेस के स्टॉक्स का का बढ़ा हुआ मूल्यांकन के कारण उत्कृष्ट परिणामों और अच्छे नतीजों की उम्मीद में बाजार ने ओवररिएक्ट किया।"
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 1 प्रतिशत और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1.4 प्रतिशत की तेजी के साथ ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी नजर आई।
Fresh 52-week high (नया 52 वीक हाई)
कुल मिला कर 159 स्टॉक्स नें 52 हफ्तों का उच्च स्तर छुआ। Angel One, AU Small Finance Bank, Blue Star, Fine Organic Industries, Garden Reach Shipbuilders, Gujarat Alkalies Chemicals, KSB, Sun Flag Iron Steel और VRL Logistics ने अपना नया उच्च स्तर छुआ यानी कि फ्रेश हाई लगाया।
बीएसई के 'B' group में शामिल Dev Information Technology, Ganesh Benzoplast, Genus Paper, Hardwyn India, Hexa Tradex, Manali Petrochemical, Vedant Fashions, Optiemus Infracom, Premier Polyfilm और Steelcast ने भी फ्रेश हाई लगाया।
फ्रेश 52-week high लगाने वाले अन्य शेयरों में Reliance Industries, Chennai Petroleum, Coal India, Genus Power, MRPL, NLC India, Swan Energy, TNPL और Usha Martin शामिल रहे।
एडवांस डिक्लाइन रेश्यो मजबूत बना रहा क्योंकि बीएसई पर प्रत्येक गिरते शेयर की तुलना में दो से अधिक शेयरों में तेजी देखने को मिली।
बीएसई पर अपर सर्किट लगाने वाले स्टॉक्स की संख्या 295 जबकि लोअर सर्किट लगाने वाले स्टॉक्स की संख्या 158 रही। बीएसई के 'B' group में शामिल Capital Trust, HB Stockholdings, HOV Services, Brooks Laboratories, Bansal Roofing Products, Aban Offshore और JHS Svendgaard Laboratories 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगाते हुए ऊपर की तरफ लॉक हुए।
अन्य 'B' group स्टॉक्स जैसे Marathon Nextgen Realty, SPS Finquest, Sakthi Sugars, Arrow Green, CL Educate, Bang Overseas, Kaushalya Infrastructure, Oswal Agro और Compucom Software आदि 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगाते हुए ऊपर फ्रीज हुए। वहीं 'B' group के Shivam Auto, Cineline, Bafna Pharma, A2Z Infra, Ankit Metal, Hubtown and 7NR सहित बाकी 27 स्टॉक्स 5 प्रतिशत के अपर सर्किट पर लॉक हुए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)