Dealing Rooms में दिग्गज बैंक स्टॉक में दिखी बाईंग, इस ऑटो स्टॉक में 50 रुपये की अपसाइड की उम्मीद में हुई जोरदार खरीदारी

डीलर्स को लगता है कि इसमें बैंकिंग स्टॉक में FII selling अब खत्म होती जा रही है जिसके बाद फिर से तेजी आयेगी

अपडेटेड Apr 21, 2022 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
HNIs buyers ने आज के कारोबार में Auto stocks में जोरदार खरीदारी की है

सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता सूत्रों के द्वारा ब्रोकरेज हाउसेज के डीलिंग रूम्स से ये जानकारी हासिल करते हैं कि आज बाजार बंद होने के पहले किन 2 स्टॉक्स में ब्रोकरेजेस अपने क्लाइंट्स को सबसे ज्यादा ट्रेड लेने की सलाह दे रहे हैं। उन्हीं सूत्रों के आधार पर आपको ये जानकारी साझा की जाती है कि डीलर्स आज कौन से शेयर खरीद और बेच रहे हैं और आज के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज क्या हैं।

इसके साथ ही किस वजह से डीलिंग रूम इन स्टॉक्स पर दांव लगा रहे हैं या किस स्टॉक में आने वाले दिनों में कितने रुपये तक और तेजी नजर आ सकती है। आज निवेशक किस स्टॉक में अपनी पोजीशन बना सकते हैं या किसमें निवेशक को बिकवाली करनी चाहिए। इसकी पूरी जानकारी निवेशकों को इस खास सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाती है।

जानते हैं आज का Dealing Rooms Check-


HDFC BANK

ब्रोकरेजेस ने आज इस दिग्गज बैंकिंग स्टॉक में खरीदारी की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी। यतिन ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि डीलर्स ने एचडीएफसी में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स को लगता है कि इस स्टॉक में 1400-1425 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। डीलर्स ने इसमें BTST strategy यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है।

डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में शामिल इस स्टॉक ने 6 महीने में निवेशकों का पैसा किया दोगुना, आज लगाया अपर सर्किट, जानें वजह

डीलर्स के मुताबिक इस बैंकिंग स्टॉक में घरेलू फंडस की तरफ से फ्रेश बाईंग देखने को मिली है। इसके साथ ही हालिया गिरावट के बाद इसमें FII selling कम होती नजर आ रही है। इस स्टॉक में अप्रैल सीरीज में 4 प्रतिशत का ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है।

M&M

दूसरे स्टॉक के रूप में ब्रोकरेजेस ने आज ऑटो सेक्टर के बड़े स्टॉक पर दांव खेला है। ब्रोकरेजेस ने महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर खरीदने की सलाह दी है। यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के मुताबिक बताया कि आज HNIs buyers ने Auto stocks में जोरदार खरीदारी की है। डीलर्स को इस स्टॉक में 40-50 रुपये की अपसाइड नजर आ रही है। वहीं अप्रैल सीरीज में इस शेयर में 6 प्रतिशत फ्रेश लॉन्ग्स के लिए ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 21, 2022 3:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।