सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता सूत्रों के द्वारा ब्रोकरेज हाउसेज के डीलिंग रूम्स से ये जानकारी हासिल करते हैं कि आज बाजार बंद होने के पहले किन 2 स्टॉक्स में ब्रोकरेजेस अपने क्लाइंट्स को सबसे ज्यादा ट्रेड लेने की सलाह दे रहे हैं। उन्हीं सूत्रों के आधार पर आपको ये जानकारी साझा की जाती है कि डीलर्स आज कौन से शेयर खरीद और बेच रहे हैं और आज के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज क्या हैं।
इसके साथ ही किस वजह से डीलिंग रूम इन स्टॉक्स पर दांव लगा रहे हैं या किस स्टॉक में आने वाले दिनों में कितने रुपये तक और तेजी नजर आ सकती है। आज निवेशक किस स्टॉक में अपनी पोजीशन बना सकते हैं या किसमें निवेशक को बिकवाली करनी चाहिए। इसकी पूरी जानकारी निवेशकों को इस खास सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाती है।
जानते हैं आज का Dealing Rooms Check-
ब्रोकरेजेस ने आज इस दिग्गज बैंकिंग स्टॉक में खरीदारी की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी। यतिन ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि डीलर्स ने एचडीएफसी में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स को लगता है कि इस स्टॉक में 1400-1425 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। डीलर्स ने इसमें BTST strategy यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है।
डीलर्स के मुताबिक इस बैंकिंग स्टॉक में घरेलू फंडस की तरफ से फ्रेश बाईंग देखने को मिली है। इसके साथ ही हालिया गिरावट के बाद इसमें FII selling कम होती नजर आ रही है। इस स्टॉक में अप्रैल सीरीज में 4 प्रतिशत का ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है।
दूसरे स्टॉक के रूप में ब्रोकरेजेस ने आज ऑटो सेक्टर के बड़े स्टॉक पर दांव खेला है। ब्रोकरेजेस ने महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर खरीदने की सलाह दी है। यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के मुताबिक बताया कि आज HNIs buyers ने Auto stocks में जोरदार खरीदारी की है। डीलर्स को इस स्टॉक में 40-50 रुपये की अपसाइड नजर आ रही है। वहीं अप्रैल सीरीज में इस शेयर में 6 प्रतिशत फ्रेश लॉन्ग्स के लिए ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )