PNC Infratech Shares: कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी पीएनसी इंफ्राटेक (PNC Infratech) को बिहार में बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शुक्रवार 19 सितंबर को कारोबार बंद होने के बाद शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में बताया कि उसे बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (BSRDC) से ₹495.5 करोड़ का लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला है। इस ऑर्डर के चलते कंपनी के शेयर सोमवार 22 सितंबर को फोकस में बने रहे सकते हैं
कंपनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में हथौरी-अत्रार-बवंगामा-औराई रोड पर हाई-लेवल ब्रिज और अप्रोच रोड का निर्माण शामिल है। इसकी कुल लंबाई 21.3 किलोमीटर होगी। यह कॉन्ट्रैक्ट EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) मोड में दिया गया है और इसे 1,095 दिनों (करीब 3 साल) में पूरा करना होगा।
कंपनी ने साफ किया कि इस प्रोजेक्ट से जुड़े अथॉरिटी में न तो उसके प्रमोटर्स और न ही ग्रुप एंटिटीज की कोई हिस्सेदारी है। यह प्रोजेक्ट PNC Infratech की उसी बिड पाइपलाइन का हिस्सा है जिसकी जानकारी कंपनी ने 5 सितंबर को दी थी।
अधिग्रहण की दिशा में बड़ा कदम
PNC Infratech को हाल ही में कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) से जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) के अधिग्रहण की मंजूरी भी मिली है। PNC इंफ्राटेक इस कंपनी की 95% से 100% हिस्सेदारी खरीदेगी। इस हिस्सेदारी को सीधे या फिर किसी स्पेशल पर्पज व्हीकल (SPV) के जरिए हासिल किया जाएगा।
जयप्रकाश एसोसिएट्स इस समय दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है और इसके ऑपरेशंस सीमेंट और पावर सेक्टर में फैले हुए हैं। यह अधिग्रहण PNC के लिए हाईवे और रोड EPC से हटकर नए सेक्टर्स में प्रवेश का भी संकेत है।
इस बीच PNC इंफ्राटेक के शेयर शुक्रवार 19 सितंबर को एनएसई पर 1.43 फीसदी की गिरावट के साथ 306 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयरों में करीब 14.95 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 7 फीसदी टूटा है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।