शॉर्ट टर्म में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव, ये 7 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई
Timken India पर मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री ने 2965 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 3150 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Cigniti Tech पर Finberg Management की मधु बंसल ने 1481 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 1610 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा
Cummins India पर IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल ने 3071 रुपये के लेवल पर 3200 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी
सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री, Finberg Management की मधु बंसल और IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अरुण कुमार मंत्री के सुझाये स्टॉक्स ने 22.3% का निगेटिव रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर मधु बंसल के सुझाये स्टॉक्स ने 6.4% का निगेटिव रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर ब्रिजेश ऐल के सुझाये स्टॉक्स ने 2% का निगेटिव रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY Timken India
अरुण कुमार मंत्री ने इसमें 2965 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 3150 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 2815 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
Finberg Management की मधु बंसल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Cigniti Tech
मधु बंसल ने इस स्टॉक में 1481 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1435 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1610 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Cummins India
ब्रिजेश ऐल ने इस स्टॉक में 3071 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3030 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 3200 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY DCM Shriram
अरुण कुमार मंत्री ने इसमें 1198 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 1310 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1155 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
Finberg Management की मधु बंसल का कमाईवाला स्टॉकः BUY ZF Commercial
मधु बंसल ने इस स्टॉक में 13426 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 12930 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 14525 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Whirlpool
ब्रिजेश ऐल ने इस स्टॉक में 1005 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 990 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1050 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY Graphite India
अरुण कुमार मंत्री ने इसमें 488 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 542 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 483 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।