Stocks On Broker's Radar: आज से अप्रैल सीरीज की शुरुआत हुई है और बाजार में सुस्ती देखने को मिली है। F&O एक्सपायरी के दिन को लेकर SEBI ने नया प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव के चलते से BSE करीब 14% चढ़कर वायदा का टॉपर बन गया है। आज के BIG STOCKS सेगमेंट में भी इस शेयर पर चर्चा हुई थी। ऊधर CDSL और MCX भी 4-5 परसेंट दौड़ गये। सेबी के प्रस्ताव के बाद बीएसई का स्टॉक पर जेफरीज ने होल्ड रेटिंग दी है। इसके अलावा श्रीसीमेंट पर नोमुरा ने बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरु किया है। आज ब्रोकरेजेज के रडार पर एनएचपीसी, एबीबी और ग्लेनमार्क फार्मा के स्टॉक्स भी आ गये हैं।
जेफरीज ने बीएसई पर राय देते हुए कहा कि SEBI का मंगलवार या गुरूवार को F&O एक्सपायरी रखने का प्रस्ताव सामने आया है। NSE फिर से F&O एक्सपायरी गुरुवार को रख सकता है। नए प्रस्ताव से BSE का मार्केट शेयर घटने, EPS असर की चिंता घटेगी। हालांकि अभी OI लिमिट पर स्पष्टता बाकी, लेकिन इसका BSE पर कम असर होने की संभावना है। रेगुलेटरी रिस्क कम होने और मार्केट शेयर बढ़ने से इसकी रीरेटिंग संभव है। फिलहाल शेयर गिरावट से काफी हद तक उबर चुका है। इस पर ब्रोकरेज ने होल्ड रेटिंग के साथ 5250 रुपये का टारगेट दिया है।
नोमुरा ने श्रीसीमेंट पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 34000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कोर मार्केट में रिकवरी से मार्केट शेयर बढ़ सकता है। उन्होंने इसका FY26/27 वॉल्युम अनुमान 5%/7% बढ़ाया है। FY26F/27F EBITDA अनुमान 9%/15% बढ़ाया है।
सीएलएस ने एनएचपीसी पर हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य बढ़ाकर 117 रुपये/शेयर निर्धारित किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक अप्रैल की शुरुआत में पार्बती 2 HEP शुरू हो सकता है। पार्बती 2 HEP के शुरू होने से 11.5% क्षमता बढ़ेगी।
एचएसबीसी ने एबीबी पर होल्ड रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट 5500 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि प्राइस हाइक से मार्जिन में सुधार आया है।
एचएसबीसी ने ग्लेनमार्क फार्मा की रेटिंग को अपग्रेड किया है। ब्रोकरेज ने इस फार्मा स्टॉक पर रेटिंग को बढ़ाकर खरीदारी रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर 1785 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि ISB 2001 आउट लाइसेंसिंग डील से इस स्टॉक की री-रेटिंग संभव है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)