FabIndia आईपीओ लाने की तैयारी में, जुटाएगी 3,770 करोड़ रुपये

PremjiInvest के निवेश वाली कंपनी की अगले साल की शुरुआत में ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा करने की योजना

अपडेटेड Dec 07, 2021 पर 7:40 PM
Story continues below Advertisement
FabIndia IPO लाने की तैयारी में (FILE)

पारम्परिक भारतीय शिल्प से प्रेरित परिधान और फर्नीचर की रिटेलर FabIndia की 50 करोड़ डॉलर (3,770 करोड़ रुपये) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए शुरुआती डॉक्युमेंट जमा करने की योजना है। घटनाक्रम की जानकारी रखने वालों के हवाले से यह बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी (Azim Premji) की फैमिली ऑफिस कंपनी प्रेमजीइन्वेस्ट (PremjiInvest) के निवेश वाली दिल्ली की कंपनी की अगले साल की शुरुआत में ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा करने की योजना है।

2 अरब डॉलर वैल्युएशन की उम्मीद कर रही है कंपनी

सूत्रों ने कहा कि इस आईपीओ में काफी हद तक मौजूदा शेयरों को ही बेचने की योजना है। इसके माध्यम से फैबइंडिया कंपनी की 2 अरब डॉलर वैल्युएशन सामने आने की उम्मीद कर रही है।

उन्होंने कहा कि अभी बातचीत जारी हैं और इसके साइज और टाइमिंग से जुड़ी जानकारियों में बदलाव हो सकता है। फैबइंडिया और प्रेमजी इन्वेस्ट के प्रतिनिधि इससे जुड़े सवाल पर टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हुए।


MapmyIndia IPO: 9 दिसंबर को लॉन्च होगा इश्यू, निवेश से पहले प्राइस बैंड, GMP सहित ये 10 बातें जानना जरूरी

पेटीएम की लिस्टिंग के बाद आईपीओ टाल रही हैं कंपनियां

पेटीएम के आईपीओ की कमजोर लिस्टिंग के बाद भारतीय कंपनियां अपनी आईपीओ की योजनाओं को टाल रही हैं। पेटीएम का आईपीओ लिस्टिंग के शुरुआती दो दिनों ही 35 फीसदी से ज्यादा टूट गया था। वहीं, पिछले हफ्ते आए स्टार हैल्थ एंड अलायड इन्श्योरैंस कंपनी को आईपीओ के लिए कम बिड मिलने के कारण इसे छोटा करना पड़ा था।

1960 में स्थापित फैबइंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, वह बड़ी संख्या में अपने उत्पाद देश भर के गांवों से खरीदती है। कंपनी 55,000 से ज्यादा प्रोड्यूसर्स को शहरी बाजारों से जोड़ती है और लगभग 500 छात्रों के साथ अपने स्कूल भी चलाती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 07, 2021 7:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।