मैपमायइंडिया (MapmyIndia) ब्रांड को ऑपरेट करने वाली कंपनी CE इंफो सिस्टमम्स (CE Info Systems) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 9 दिसंबर से खुलने वाला है। यह एडवांस डिजिटल मैप, जियोस्पैटिल सॉफ्टवेयर और लोकेशन आधारित IoT टेक्नोलॉजी मुहैया कराने वाली देश की प्रमुख कंपनियों में से एक है। इसने मैपमायइंडिया ब्रांड के तहत 60 लाख किलोमीटर से अधिक का मैप बनाया है, जो भारत के कुल रोड नेटवर्क का करीब 98.5 पर्सेंट है।
मैपमायइंडिया के आईपीओ में निवेश करने से पहले आइए इससे जुड़ी 10 अहम बातों को जान लेते हैं:
1. MapmyIndia IPO IPO Date
मैममायइंडिया का आईपीओ 9 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और इसके लिए 13 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकती है।
2. MapmyIndia IPO Price Band
आईपीओ का प्राइस बैंड 1,000–1,033 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। प्रत्येक शेयर की फेसवैल्यू 2 रुपये है।
3. MapmyIndia IPO size
आईपीओ का ऑफर साइज 1,00,63,945 इक्विटी शेयरों का है। ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से इनकी वैल्यू 1,039.6 रुपये आएगी। यह आईपीओ पूरी तरफ से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है। इसका मतलब है कि इसके तहत कंपनी के प्रमोटर और शेयरहोल्डर अपनी हिस्सेदारी बेंचेगे। इसलिए आईपीओ से मिलने वाली राशि कंपनी के पास नहीं जाएगी, बल्कि यह शेयर बेचने वाली शेयरहोल्डरों को मिलेगी।
ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत कंपनी की शेयरहोल्डर रश्मि वर्मा 42,51,044 इक्विटी शेयर बेंचेगी। वहीं Qualcomm Asia Pacific Pte Ltd और Zenrin Co Ltd क्रमश: 27,01,407 और 13,69,961 शेयर बेचेंगे। इसके अलावा, 17,41,533 इक्विटी शेयरों को बाकी शेयरहोल्डर्स बिक्री के लिए रखेंगे।
5. MapmyIndia IPO
आईपीओ का 50 पर्सेंट हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 पर्सेंट हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और 35 पर्सेंट हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा जा सकता है। आईपीओ के लिस्ट होने के बाद कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी मौजूदा 61.71 पर्सेंट से घटकर 53.73 पर आ जाएगी।
6. Lot Size
मैपमायइंडिया के निवेशक 14 इक्विटी शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाई जा सकती है। एक लॉट की बोली लगाने के लिए न्यूनतम 14,462 रुपये और अधिकतम 13 लॉट की बोली लगाने के लिए 1,88,006 रुपये निवेश करना होगा।
7. MapmyIndia IPO GMP
IPO watch के मुताबित, ग्रे मार्केट में मैपमायइंडिया के शेयर 650 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जो बताता है कि इस आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल सकती है।
शेयरों का अलॉटमेंट 16 दिसंबर को किया जाएगा। जिन निवेशकों को शेयर मिलेंगे, उनके डीमैट अकाउंट में 20 दिसंबर तक शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। वहीं जिन निवशेकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उनके पैसे अगले दिन यानी 17 दिसंबर तक रिफंड कर दिए जाएंगे।
9. MapmyIndia IPO Allotment Date
मैपमायइंडिया के शेयर BSE और NSE दोनों एक्सचेजों पर 21 दिसंबर को लिस्ट हो सकते हैं।
10. कंपनी प्रोफाइल
CE Info Systems एक डेटा और टेक्नोलॉजी कंपनी है, जिसकी स्थापना 1995 में हुई थी। यह एक डिजिटल मैप एज ए सर्विस (MaaS) और प्लेटफॉर्म एज ए सर्विस (PaaS) कंपनी है। कंपनी मैप माय इंडिया और Mappls ब्रांड्स के तहत डिजिटल मैप डेटा, सॉफ्टवेयर और IoT में प्रोडक्ट्स, प्लेटफॉर्म्स, ऐप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेजेज (APIs) और सॉल्यूशंस शामिल हैं। कंपनी के ग्राहकों में फोन पे, फ्लिपकार्ट, Yulu, HDFC बैंक, एयरटेल, हुंडई, MG मोटर, एक्सिस सेफएक्सप्रेस और गुड्स और सर्विसेज टैक्स नेटवर्क (GSTN) शामिल हैं। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सितंबर तक छह महीनों में मैपमाईइंडिया ने ऑपरेशंस से 100 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया था, जबकि पिछले वित्त वर्ष के दौरान उसका रेवेन्यू 152 करोड़ रुपये रहा था।