Foreign broking houses lower target prices of these stocks: मिले जुले घरेलू और विदेशी संकेतों के बीच पिछले कुछ हफ्तों से भारतीय बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बाजार की दशा और दिशा तय करने में GDP, CPI आंकड़े, मानसून की प्रगति, केंद्रीय बैंकों द्वारा दरों में और बढ़ोतरी और नतीजों का मौसम अपना असर डाल रहे हैं।
यहां हम आपको कुछ ऐसे स्टॉक बता रहे है जिनमें फॉरेन ब्रोकरेज फर्मों ने अपना टारगेट प्राइस हटा दिया है।
ICICI Prudential Life Insurance Company | इस स्टॉक में ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Buy रेटिंग देते हुए इसका टारगेट घटाकर 700 रुपये कर दिया है।
HDFC Bank | इस स्टॉक में ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने Buy रेटिंग देते हुए इसका टारगेट घटाकर 1,690 रुपये कर दिया है।
Jindal Steel & Power | इस स्टॉक में ब्रोकरेज हाउस सिटी ने Buy रेटिंग देते हुए इसका टारगेट 590 रुपये से घटाकर 450 रुपये कर दिया है।
ACC | इस स्टॉक में ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सुईस ने Neutral रेटिंग देते हुए इसका टारगेट 2,450 रुपये से घटाकर 2,000 रुपये कर दिया है।
Hindustan Zinc | इस स्टॉक में ब्रोकरेज हाउस सिटी ने Neutral रेटिंग देते हुए इसका टारगेट 330 रुपये से घटाकर 255 रुपये कर दिया है।
Tata Consultancy Services | इस स्टॉक में ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सुईस ने न्यूट्रल से overweight रेटिंग देते हुए इसका टारगेट 4,350 रुपये से घटाकर 3,275 रुपये कर दिया है।
Oberoi Realty | इस स्टॉक में ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म से अंडरपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए इसका टारगेट 1,005 रुपये से घटाकर 925 रुपये कर दिया है।
(डिस्क्लेमर मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।)