VINAY RAJANI,HDFC Securities
VINAY RAJANI,HDFC Securities
पिछले हफ्ते निफ्टी को 20 जून 2022 (15,191) और 1 जुलाई 2022 (15,511) के अपवर्ड स्लोपिंग ट्रेंड लाइन पर सपोर्ट मिलता नजर आया। डेली चार्ट पर निफ्टी बुलिश फ्लैग पैटर्न से बाहर आता दिखा था। जो एक अप ट्रेंड के जारी रहने का संकेत है।
निफ्टी ने 16138 के स्तर पर स्थित 50 days EMA (exponential moving average) के अहम रजिस्टेंस को पार कर लिया है। इसके अलावा इसने डेली चार्ट पर 16275 का पिछला स्विंग हाई भी पार कर लिया है। निफ्टी डेली चार्ट पर हायर बॉटम और हायर टॉप फार्मेशन बना रहा है।
RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स), MACD (मूविंग एवरेज कनवर्जेंस डाइवर्जेंस) और ADX (एवरेज डायरेक्शनल इंडेक्स) जैसे इंडीकेटर और ऑक्सीलेटर्स भी निफ्टी के डेली चार्ट पर बुलिश टेरीटोरी में नजर आ रहे हैं। निफ्टी के लिए अगल रजिस्टेंस 16,522 पर दिख रहा है जो इसका 200 days EMA भी है। इसके बाद अगला बड़ा रजिस्टेंस 16794 पर दिख रहा है। 15858 का हाल का रजिस्टेंस अब निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट का काम करेगा। लांग पोजीशन की ट्रेडिंग के लिए इसको स्टॉप लॉस बनाना चाहिए।
पिछले 29 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो जुलाई में सेंसेक्स का एवरेज रिटर्न 1.76 फीसदी रहा है। जो दिसंबर के बाद दूसरा सबसे बेहतर प्रदर्शन है। इन 29 सालों में 20 साल ऐसे रहे हैं जिसमें जुलाई में मंथली क्लोजिंग बढ़त के साथ हुई है। ऐसे में जुलाई 2022 के बढ़त पर बंद होने के 69 फीसदी चांस नजर आ रहे हैं।
एक और अहम बात ये है कि इस बार 2022 में अप्रैल, मई और जून में सेंसेक्स ने बैक टू बैक निगेटिव रिटर्न दिया है। ऐसा 29 साल में पहली बार देखने को मिल रहा है। ऐसे में इस बार इसके जुलाई महीनें में बढ़त के साथ बंद होने के काफी आसार दिख रहे हैं।
आज के तीन बॉय कॉल जिनमें अगले 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई
Exide Industries : Buy | LTP: Rs 149.30 | एक्साइड इंडस्ट्रीज में 140 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 162-170 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 8.5-14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Poonawalla Fincorp: Buy | LTP: Rs 266.30 | पूनावाला फिनकॉर्प में 250 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 285-300 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 7-13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Talbros Automotive Components: Buy | LTP: Rs 509.70 | टालब्रोस ऑटोमोटिव में 490 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 550-580 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 8-14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।