Multibagger Stock : यह मल्टीबैगर स्माल कैप कंपनी का शेयर बीते एक साल के दौरान अपने निवेशकों को मालामाल कर चुका है। अब कंपनी उन्हें स्प्लिट शेयर और बोनस इश्यू की दोहरी सौगात देने जा रही है। हम बात कर रहे हैं 83.14 करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यूएशन वाली कंपनी एक्सेल रियल्टी एन इन्फ्रा लि. (Excel Realty N Infra Ltd) की, जो पिछले एक साल में इनवेस्टर्स को 136 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुकी है।
कंपनी अत्याधुनिक इंजीनियरिंग और टूल्स के जरिये क्वालिटी कस्टमर केयर सर्विसेज देती है। इसके अलावा, कंपनी सामान्य ट्रेडिंग, आईटी/बीपीओ से जुड़ी है और भारत में उसके कस्टमर केयर सेंटर स्थित हैं। कंपनी का बोर्ड 4 अगस्त, 2022 को एक बैठक में स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर पर चर्चा करेगा।
बोर्ड बैठक में होंगे ये अहम फैसले
कंपनी ने बीएसई को बताया कि कंपनी के बोर्ड की 4 अगस्त, 2022 को बैठक होनी है। इसमें कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू को विभाजित करने पर विचार और मंजूरी दी जानी है। इसके लिए आगामी एजीएम/ ईजीएम में शेयरहोल्डर्स से मंजूरी लेनी होगी। बोर्ड तय नियमों के आधार पर बोनस शेयर जारी करने विचार करेगा और मंजूरी देगा। इसके साथ ही, कंपनी के मेमोरैंडम ऑफ एसोसिएशन के कैपिटल क्लॉज में संशोधन के जरिये शेयर कैपिटल में बढ़ोतरी की जाएगी, जिसके लिए कंपनी के शेयरहोल्डर्स से मंजूरी लेनी होगी।
एक साल में कैसा रहा प्रदर्शन
सोमवार को Excel Realty N Infra का शेयर 3.89 फीसदी कमजोर होकर 8.65 रुपये पर बंद हुआ। शेयर बीते एक साल के दौरान लगभग 136 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। हालांकि, इस साल यानी 2022 में यह 9.42 फीसदी कमजोर हो चुका है।