Ladki Bahin Yojana: ई-केवाईसी के बिना नहीं मिलेगा योजना का लाभ, ऑनलाइन प्रोसेस के साथ जानिए पूरी डिटेल

Ladki Bahin Yojana e-KYC: लाडकी बहिन योजना में लाभार्थियों को हर महीने 1,500 रुपये मिलते हैं। लेकिन, अब बिना ई-केवाईसी के इसका लाभ उठाना मुमकिन नहीं है। सरकार ने दो महीने में ई-केवाईसी पूरी करने का आदेश दिया है। जानिए कौन पात्र है, क्या दस्तावेज चाहिए और ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया।

अपडेटेड Sep 21, 2025 पर 3:31 PM
Story continues below Advertisement
Ladki Bahin Yojana: लाडकी बहिन योजना का मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।

Ladki Bahin Yojana e-KYC: महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के सभी लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी है। गुरुवार को जारी एक सरकारी आदेश में कहा गया कि योजना का लाभ जारी रखने के लिए ई-केवाईसी दो महीने के भीतर पूरी करनी होगी।

लाडकी बहिन योजना क्या है?

28 जून 2024 को शुरू हुई मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना का मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना का लाभ 21 से 65 साल की महिलाओं को मिलता है, जिनकी पारिवारिक सालाना आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं है।


ई-केवाईसी क्यों जरूरी है?

सरकार ने पाया कि 26 लाख से ज्यादा अपात्र लाभार्थियों ने योजना में नाम दर्ज कराया और इसका लाभ ले लिया। इसमें पुरुष भी शामिल थे। अब सिर्फ पात्र महिलाओं को ही लाभ मिले, इसके लिए आधार-आधारित ई-केवाईसी को अनिवार्य किया गया है। अगर ई-केवाईसी पूरी नहीं की गई तो भुगतान रोक दिए जाएंगे। साथ ही, हर साल लाभार्थियों को ई-केवाईसी करनी होगी।

कौन योजना का पात्र है?

लाडकी बहिन योजना का लाभ पाने की कुछ खास शर्तें हैं, जिन पर लाभार्थी को खरा उतरना होता है।

  • आवेदक को महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए।
  • आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आधार-लिंक बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता या निराश्रित होना चाहिए।
  • परिवार में केवल एक अविवाहित महिला पात्र होगी।
  • परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

ऑनलाइन ई-केवाईसी कैसे करें?

लाभार्थी आधिकारिक पोर्टल पर ई-केवाईसी कर सकते हैं। इसका पूरा प्रोसेस नीचे दिया गया है।

  • आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ई-केवाईसी विकल्प पर क्लिक करें।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • फॉर्म सबमिट करें।

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

आवेदक को यह सुनिश्चित करना होगा कि नाम, जन्मतिथि और पता आधार कार्ड से मेल खाता हो। इसके लिए कुछ खास दस्तावेजों की जरूरत होगी।

  • आधार कार्ड
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट या 15 साल पुराना राशन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / जन्म प्रमाणपत्र या स्कूल छोड़ने का सर्टिफिकेट
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर

मदद कहां मिलेगी?

जो महिलाएं खुद ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकतीं, वे यहां मदद ले सकती हैं:

  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
  • सुपरवाइजर
  • मुख्य कार्यकर्ता
  • सेतु सुविधा केंद्र
  • ग्राम सेवक
  • समूह संसाधन व्यक्ति
  • आशा कार्यकर्ता
  • वार्ड अधिकारी
  • सिटी मिशन मैनेजर
  • नगर पालिका बालवाड़ी सेविका
  • हेल्प डेस्क प्रमुख
  • आपले सरकार सेवा केंद्र

आवेदन सहायता के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन की स्थिति

ताजा जानकारी के मुताबिक, लाडकी बहिन योजना पोर्टल पर अब तक 1.12 करोड़ से ज्यादा आवेदन आए हैं, जिनमें से 1.06 करोड़ से अधिक को मंजूरी दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें : त्योहारी सीजन में बंपर ऑफर! GST कटौती से AC और डिशवॉशर हुए सस्ते, जानिए कितनी होगी बचत?

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Sep 21, 2025 3:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।