Ladki Bahin Yojana e-KYC: महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के सभी लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी है। गुरुवार को जारी एक सरकारी आदेश में कहा गया कि योजना का लाभ जारी रखने के लिए ई-केवाईसी दो महीने के भीतर पूरी करनी होगी।
लाडकी बहिन योजना क्या है?
28 जून 2024 को शुरू हुई मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना का मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना का लाभ 21 से 65 साल की महिलाओं को मिलता है, जिनकी पारिवारिक सालाना आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं है।
ई-केवाईसी क्यों जरूरी है?
सरकार ने पाया कि 26 लाख से ज्यादा अपात्र लाभार्थियों ने योजना में नाम दर्ज कराया और इसका लाभ ले लिया। इसमें पुरुष भी शामिल थे। अब सिर्फ पात्र महिलाओं को ही लाभ मिले, इसके लिए आधार-आधारित ई-केवाईसी को अनिवार्य किया गया है। अगर ई-केवाईसी पूरी नहीं की गई तो भुगतान रोक दिए जाएंगे। साथ ही, हर साल लाभार्थियों को ई-केवाईसी करनी होगी।
लाडकी बहिन योजना का लाभ पाने की कुछ खास शर्तें हैं, जिन पर लाभार्थी को खरा उतरना होता है।
ऑनलाइन ई-केवाईसी कैसे करें?
लाभार्थी आधिकारिक पोर्टल पर ई-केवाईसी कर सकते हैं। इसका पूरा प्रोसेस नीचे दिया गया है।
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
आवेदक को यह सुनिश्चित करना होगा कि नाम, जन्मतिथि और पता आधार कार्ड से मेल खाता हो। इसके लिए कुछ खास दस्तावेजों की जरूरत होगी।
जो महिलाएं खुद ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकतीं, वे यहां मदद ले सकती हैं:
आवेदन सहायता के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
ताजा जानकारी के मुताबिक, लाडकी बहिन योजना पोर्टल पर अब तक 1.12 करोड़ से ज्यादा आवेदन आए हैं, जिनमें से 1.06 करोड़ से अधिक को मंजूरी दी जा चुकी है।