Credit Cards

Festive sale offers: फेस्टिव सीजन में कैसे मिलेगी बेस्ट डील, समझिए एक्सपर्ट से

Festive sale offers: बिग बिलियन डे और ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और होम आइटम्स पर जबरदस्त डिस्काउंट मिलेगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कुछ खास प्लानिंग से खरीदार अधिक बचत कर सकते हैं। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Sep 21, 2025 पर 4:12 PM
Story continues below Advertisement
Honey जैसे अन्य ब्राउजर एक्सटेंशन चेकआउट पर उपलब्ध कूपन खोजते हैं और सबसे अच्छे डिस्काउंट लागू करते हैं।

Festive sale offers: फ्लिपकार्ट की सालाना बिग बिलियन डे सेल (Big Billion Day Sale) 23 सितंबर से शुरू होने वाली है। इसी दिन एमेजॉन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का भी आगाज हो रहा है। ये भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन शॉपिंग इवेंट्स में से एक है। इस बार इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और होम एसेंशियल्स जैसी कई कैटेगरी में जबरदस्त ऑफर मिलेंगे। इसमें खरीदार बड़े डिस्काउंट की उम्मीद रखते हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि सही प्लानिंग के बिना ज्यादा बचत करना मुश्किल हो सकता है।

खरीदारी की योजना पहले से बनाएं

जानकार सुझाव देते हैं कि सेल शुरू होने से पहले यह तय कर लें कि कौन-कौन सी चीजें जरूरी हैं। चाहे वह स्मार्टफोन हो, टीवी, फैशन आइटम्स या फर्नीचर, एक साफ शॉपिंग लिस्ट बनाने से समय बचेगा और इम्पल्स यानी छूट के लालच में की जाने वाली खरीदारी से बचा जा सकेगा।


फ्लैश सेल्स पर भी ध्यान रखें, क्योंकि इनमें पॉपुलर प्रोडक्ट्स पर सीमित समय के लिए भारी डिस्काउंट मिलता है। साथ ही वॉचलिस्ट का इस्तेमाल करके पसंदीदा आइटम्स को जल्दी से फिर से देख सकते हैं।

स्मार्ट शॉपिंग करने का तरीका

MPL की AVP राजश्री शर्मा कहती हैं, 'आज के ई-कॉमर्स में सबसे बड़ी चुनौती सिर्फ डील तक पहुंचना नहीं है, बल्कि यह समझना है कि वह डील वाकई अच्छी है या नहीं। पारदर्शी प्राइस हिस्ट्री और निष्पक्ष तुलना वाले प्लेटफॉर्म्स और ब्राउजर एक्सटेंशन खरीदारों को सही और डेटा-आधारित फैसले लेने में मदद करते हैं।'

उन्होंने कहा कि यह खासतौर पर बिग बिलियन डे जैसी मेगा सेल्स में जरूरी है, जहां डिस्काउंट के उत्साह में लोग तर्कपूर्ण खरीदारी भूल सकते हैं।

No Cost EMI (1)

प्राइस कम्पैरिजन टूल्स का इस्तेमाल करें

गलत या फर्जी डिस्काउंट से बचने के लिए कई लोग प्राइस कम्पैरिजन टूल्स का उपयोग करते हैं। Buyhatke एक ब्राउजर-बेस्ड शॉपिंग असिस्टेंट है। यह 50 से ज्यादा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर प्रोडक्ट की कीमत की तुलना करने और टारगेट प्राइस पर अलर्ट देने की सुविधा देता है।

Buyhatke के CEO गौरव दाहाके कहते हैं, 'बिग बिलियन डेज और ग्रेट इंडियन फेस्टिवल जैसी मेगा-सेल्स ने भारतीयों की ऑनलाइन शॉपिंग की आदत बदल दी है। लेकिन इसके साथ ही प्राइस की पारदर्शिता का मुद्दा भी बढ़ गया है। हम यूजर्स को पूरी प्राइस हिस्ट्री दिखाकर और 50+ प्लेटफॉर्म्स पर तुलना करके यह जानने में मदद करते हैं कि डील वाकई सही है या नहीं।'

ऑटोमैटिक डील स्कैनर भी

Buyhatke ऑटोमैटिक डील स्कैनिंग भी करता है। इससे खरीदार असली डिस्काउंट पहचान सकते हैं और मार्केटिंग के शोर में फंसने से बच सकते हैं। यह एक्सटेंशन फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, स्नैपडील, जाबोंग और ईबे जैसे कई प्लेटफॉर्म्स पर काम करता है।

गौरव दाहाके कहते हैं, 'टेक्नोलॉजी का काम सिर्फ प्लेटफॉर्म के लिए नहीं बल्कि उपभोक्ता के लिए होना चाहिए। इसलिए हमने ऑटोमैटिक डील स्कैनर बनाया, ताकि मार्केटिंग के शोर को काटा जा सके और यूजर हमेशा सबसे कम प्राइस पाए।'

No Cost EMI: क्या होती है नो-कॉस्ट EMI, क्या सच में नहीं देना होता कोई ब्याज?

अन्य टूल्स और टिप्स

Honey जैसे अन्य ब्राउजर एक्सटेंशन चेकआउट पर उपलब्ध कूपन खोजते हैं और सबसे अच्छे डिस्काउंट लागू करते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन टूल्स का इस्तेमाल फ्लैश सेल्स ट्रैक करने और पहले से बनाई गई शॉपिंग लिस्ट के साथ मिलाकर किया जाए, ताकि त्योहारी सीजन की सेल का पूरा फायदा उठाया जा सके।

No-cost EMI: क्या नो-कॉस्ट EMI से महंगी पड़ जाती है खरीदारी? समझिए पूरा कैलकुलेशन

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट और ऐप्स पर प्राइस कंपेयर करें, इससे बेस्ट डील मिल सकती है।
  • सेल सीजन, फेस्टिव ऑफर और फ्लैश सेल का इंतजार करें, इनमें भारी डिस्काउंट मिलते हैं।
  • कूपन कोड, कैशबैक ऑफर और बैंक/क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट का उपयोग करें।
  • प्राइस अलर्ट सेट करें या प्रोडक्ट को विशलिस्ट में डालकर सही समय पर खरीदें।
  • लॉयल्टी प्रोग्राम, रिवार्ड पॉइंट्स और सब्सक्रिप्शन (जैसे प्राइम/प्लस) का फायदा उठाएं।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।