Foseco India Share Price : फोसेको इंडिया के शेयर मंगलवार, 28 फरवरी को बीएसई पर इंट्राडे मे 12 फीसदी से ज्यादा की दमदार रैली के साथ 2,255 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह शेयर का लगभग 5 साल का हाई लेवल है। दरअसल, दिसंबर 2022 में समाप्त तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 51 फीसदी बढ़कर 12.26 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, Foseco India का अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में रेवेन्यू 21 फीसदी बढ़कर 105.7 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 87.46 करोड़ रुपये था।
400 फीसदी डिविडेंड का भी किया ऐलान
वहीं, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA 54.6 फीसदी उछलकर 18.06 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल दिसंबर में 11.68 करोड़ रुपये था। Foseco India स्पेशियलिटी केमिकल बनाती है। वहीं कंपनी जनवरी-दिसंबर तक अपना वित्त वर्ष मानती है। कंपनी ने 31 दिसंबर 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 25 रुपये प्रति शेयर (250 फीसदी) फाइनल डिविडेंड और 15 रुपये प्रति शेयर वनटाइम स्पेशल डिविडेंड (150 फीसदी) का ऐलान किया है। स्टॉक की फेस वैल्यू् 10 रुपये है। इस तरह निवेशकों को कुल 400 फीसदी यानी 40 रुपये का डिविडेंड मिलेगा।
एक साल में दिया 70 फीसदी रिटर्न
Foseco India ने कहा कि वर्तमान वर्ष 2023 में कंपनी के 65 साल पूरे होने पर एकमुश्त स्पेशल डिविडेंड की सिफारिश की गई है।
शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक साल में शेयर 70 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। वहीं, छह महीने में 22 फीसदी, एक महीने में 15 फीसदी रिटर्न दे चुका है।
Foseco India मेटलर्जिकल इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स बनाती है। ये प्रोडक्ट्स कास्टिंग की खूबियों और प्रदर्शन में इजाफा करते हैं। इसकी मैन्युफैक्चरिंग सनास्वादी और पुडुचेरी में केंद्रित हैं। चीन के बाद भारत दुनिया में दूसरा बड़ा कास्टिंग प्रोड्यूसर बना हुआ है। भारतीय फाउंड्री इंडस्ट्री ऑटो, ट्रैक्टर, रेलवे, मशीन टूल्स, पाइप्ल डिफेंस आदि में उपयोग होने वाले मेटल कास्ट कम्पोनेंट बनाती है।