Fusion Finance Share Price: फ्यूजन फाइनेंस (Fusion Finance) ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 305.04 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 125.69 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालांकि तिमाही आधार पर देखें तो जून तिमाही में कंपनी को 35.62 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। सितंबर तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़ने की वजह से आज शेयर में मंदी दिख रही है। ये स्टॉक करीब 5 परसेंट टूटकर कारोबार करता नजर आया। कंपनी के घाटे में बढ़ोत्तरी होने के कारण ब्रोकरेज ने इस पर अपनी रेटिंग घटा दी है। इसके साथ ही टारगेट प्राइस में भी कटौती की है।
ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने फ्यूजन फाइनेंस पर राय देते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी को अनुमान से ज्यादा घाटा हुआ। कंपनी को गाइडेंस से ज्यादा क्रेडिट कॉस्ट के चलते घाटा हुआ है। रिस्क को लेकर मैनेजमेंट के रुख में और सख्ती देखने को मिली है। ग्रॉस NPA के उच्च स्तर पर पहुंचने से नेट NPA से लेंडर्स की शर्तें पूरी नहीं हुईं हैं।
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि CARE रेटिंग के डाउनग्रेड होने से भी कंपनी की मुश्किलें बढ़ गईं। पहली तिमाही में सभी लेंडर्स से शर्तों को लेकर छूट मिली है। CY24 तक राइट्स इश्यू पूरा करने पर अभी भी कंपनी का फोकस है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 260 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 155 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
Fusion Finance का शेयर आज 18 नवंबर को 11.59 बजे के करीब 5 प्रतिशत या 8.89 रुपये टूटकर 168.82 रुपये के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखा। आज इसमें 173 रुपये का हाई और 168.82 रुपये का लो लेवल देखने को मिला है। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 674.85 रुपये रहा है जबकि न्यूनतम स्तर 168.82 रुपये रहा है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)