7 सितंबर यानी आज के कारोबार में हिंदुस्तान एरोनोटिक्स ( Hindustan Aeronautics) के शेयर इंट्राडे में 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल भरते नजर आए। कंपनी ने बताया है कि हाल ही में भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल एयरक्राफ्ट कैरियर IAC-1 Vikrant के गैस टर्बाइन को HAL ने ही टेस्ट और असेंबल किया है।
कंपनी ने आगे कहा है कि HAL को इस बात का गर्व है कि भारत के पहले स्वेदशी रूप से डिजाइन किए गए और बनाए गए एयरक्राफ्ट कैरियर IAC-1 विक्रांत के उत्पादन की प्रक्रिया से जुड़ी हुई है। IAC-1 विक्रांत ने HAL द्वारा उपलब्ध कराए गए 4 जनरल इलेक्ट्रिक LM2500 गैस टर्बाइन लगाए गए हैं।
कंपनी ने बताया है कि इन 4 गैस टर्बाइनों को HAL के बेगलूरु स्थित उत्पादन ईकाई में टेस्ट और असेंबल किया गया है। कंपनी के इस बयान के बाद आज HAL के शेयर 2450 रुपये के 52 वीक हाई पर जाते नजर आए।
इसके पहले हाल ही में कंपनी ने यह भी बताया था कि उसके और एलएंडटी के बीच बने कंसोर्सियम को इसरो से जुड़ी संस्था NewSpace India Limited से 5 PSLV-XL रॉकेट बनाने के लिए 860 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
इस स्टॉक को लेकर मार्केट एनालिस्ट भी काफी बुलिश नजर आ रहे हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 30 अगस्त को जारी अपने एक नोट में कहा है कि आगे हमें Hindustan Aeronautics को और बड़े ऑर्डर मिलते नजर आएंगे और इंडस्ट्रीज में कंपनी की पोजिशन और मजबूत होगी। कंपनी के प्रबंधन ने भी वित्त वर्ष 2025 तक 2500 करोड़ रुपये के एक्सपोर्ट का टारगेट रखा है। कंपनी के पास वर्तमान में 85000 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं जिसमें वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में मिले 6000 करोड़ रुपये के ऑर्डर भी शामिल हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 2655 रुपये का लक्ष्य दिया है।
इस स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो 12.10 बजे के आसपास एनएसई पर यह शेयर 17.60 रुपये यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 2,412.00 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। आज का इस स्टॉक का दिन का लो 2,399.00 रुपये और दिन का हाई 2,450.00 रुपये है। स्टॉक का 52 वीक लो 1,181.20 रुपये का है जबकि 52 वीक हाई 2,450.00 रुपये का है। स्टॉक का वर्तमान वॉल्यूम 933,719 शेयरों का है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)