Stock Market News: UltraTech, Shree Cement, Ambuja, ACC, Ramco और JK Lakshmi Cement के शेयरों में आज इंट्राडे में जोरदार खरीदारी आई है जिसके चलते आज इन शेयरों में 2 से 4.5 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली है। हालांकि आज ब्रॉडर मार्केट की कमजोर शुरुआत देखने को मिली है।
आज के कारोबारी दिन के शुरुआती 1 घंटे में Shree Cement और UltraTech Cement निफ्टी के टॉप गेनर रहें जबकि 13,985,396 शेयरों के वॉल्यूम के साथ Ambuja Cement टॉप 5 सबसे ज्यादा एक्टिव शेयरों में रहा।
बाजार जानकारों का कहना है कि एसीसी और अंबुजा सीमेंट में Holcim की हिस्सेदारी की अडानी ग्रुप द्वारा अधिग्रहण के बाद सीमेंट सेक्टर की रीरेटिंग होती नजर आएगी। बतातें चलें कि मॉर्गन स्टैनली इंडिया ने 2 सितंबर को ओपन मार्केट में 215 करोड़ रुपये में ACC के 9.4 लाख शेयरों की खरीद की है। एनएसई पर उपलब्ध बल्कडील आंकड़ों के मुताबिक Morgan Stanley Asia (Singapore) ने एसीसी के 9,41,557 शेयरों की खरीद की है।
वहीं 26 अगस्त को अडानी ने एसीसी और अंबुजा सीमेंट में पब्लिक शेयरहोल्डरों से 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 31000 करोड़ रुपये का ओपन ऑफर रखा है।
Emkay Global के कृष्ण कुमार का कहना है कि इस साल की दूसरी छमाही सीमेंट कंपनियों के लिए अच्छी रहेगी। इसकी वजह यह है कि सीमेंट कंपनियों पर बढ़ती लागत का दबाव कम हो रहा है। साथ ही इनकी बिक्री में भी बढ़त कम हो रही है। एमके ग्लोबल ने UltraTech Cement पर 7100 रुपये के टारगेट के साथ Buy कॉल दिया है। इसके साथ ही इसने Shree Cement पर 23550 रुपये के टारगेट के साथ इसके लिए buy कॉल दी है।एक दूसरे ब्रोकरेज हाउस Axis Securities ने JK Cement पर Buy कॉल देते हुए इसके लिए 3020 रुपये का लक्ष्य दिया है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)