SWASTIKA INVESTMART, Pravesh Gour
SWASTIKA INVESTMART, Pravesh Gour
तेज बढ़त के बाद निफ्टी 17800-17400 के दायरे में कंसोलिडेटड होता नजर आ रहा है। ऊपर की तरफ 17800 पर निफ्टी के लिए पहली बाधा नजर आ रही है। अगर निफ्टी यह बाधा तोड़कर ऊपर जाने में कामयाब रहता है तो जल्द ही हमें इसमें 18000 का लेवल देखने को मिल सकता है। वहीं अगर यह 17,400 के नीचे फिसलता है तो यह कमजोरी 17160 तक बढ़ती नजर आ सकती है। हालांकि निफ्टी के लिए 17300 पर इंटरमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है।
उधर बैंक निफ्टी आउटपरफॉर्म करता दिख रहा है। मंगलवार को इसने 2022 में पहली बार 40000 का लेवल छुआ। अब इसके लिए 40200 के लेवल पर एक बड़ी बाधा दिख रही है। अगर यह बाधा टूट जाती हैतो बैंक निफ्टी हमें 40500 पर जाता दिख सकता है। वहीं नीचे की तरफ इसके लिए 39500 पर पहला सपोर्ट और उसके बाद 39000 पर दूसरा बड़ा सपोर्ट है।
अब बाजार के लिए ग्लोबल संकेत ज्यादा महत्तवपूर्ण नजर आ रहा है। बाजार की नजर अब यूरोपियन सेंट्रल बैंक के ब्याज दरों पर किए जाने वाले निर्णय और यूएस फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल स्पीच पर भी लगी हुई है। इसके अलावा यूएस डॉलर इंडेक्स और कच्चे तेल की कीमतें भी भारत सहित दुनिया भर के बाजारों पर अपना असर डालेंगी।
आज के 3 Buy कॉल जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई
Gujarat Alkalies and Chemicals: Buy | LTP: Rs 958 | इस स्टॉक में 857 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1150 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 20 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
LG Balakrishnan and Brothers: Buy | LTP: Rs 770 | इस स्टॉक में 700 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 914 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 18 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Varun Beverages: Buy | LTP: Rs 1,094 | इस स्टॉक में 990 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,294 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 18 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।