Rubicon Research के शेयरों में अब भी निवेश का मौका? 16 अक्टूबर को हुई थी लिस्टिंग

Rubicon Research Shares: फार्मा कंपनी रुबिकन रिसर्च के शेयरों की करीब दो हफ्ते पहले घरेलू स्टॉक मार्केट में धाकड़ एंट्री हुई थी। अगर आपने भी इस पर दांव लगाया था और अभी तक बेचा नहीं है या लिस्टिंग के बाद इसके शेयरों की खरीदारी की तो ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि इसे अभी और होल्ड कर सकते हैं। जानिए इसके शेयर किस भाव तक जा सकते हैं और ब्रोकरेज इस पर फिदा क्यों है?

अपडेटेड Nov 01, 2025 पर 4:03 PM
Story continues below Advertisement
Rubicon Research तेजी से आगे बढ़ी रही आरएंडडी वाली एक फार्मा मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है।

Rubicon Research Shares: रुबिकान रिसर्च के शेयर आईपीओ निवेशकों की पूंजी अब तक 27% से अधिक बढ़ा चुके हैं। इसके शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में करीब दो हफ्ते पहले 16 अक्टूबर को एंट्री हुई थी। अब घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसे खरीदने की सलाह दी है और जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, वह इसके ₹485 के आईपीओ प्राइस से 52% से अधिक अपसाइड है। इसके शेयरों के मौजूदा स्थिति की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले 31 अक्टूबर को 1.49% की बढ़त के साथ ₹618.40 पर बंद हुए। इसके शेयर 29 अक्टूबर 2025 को ₹639.10 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे यानी कि आईपीओ निवेशकों की पूंजी करीब 32% बढ़ गई थी।

Rubicon Research पर क्यों हुआ मोतीलाल ओसवाल फिदा?

रुबिकॉन रिसर्च तेजी से आगे बढ़ी रही आरएंडडी वाली एक फार्मा मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। इसका फोकस रेगुलेटेड मार्केट पर है। ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी पिछले कुछ समय से दमदार बनकर उभरी है। वित्त वर्ष 2022 से वित्त वर्ष 2025 के बीच कंपनी का रेवेन्यू सालाना 60% की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़कर करीब ₹1280 करोड़ पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ₹39.2 करोड़ के ऑपरेशनल लॉस से 19.9% के मार्जिन के साथ वित्त वर्ष 2025 में करीब ₹250 करोड़ के ऑपरेटिंग मुनाफे पर पहुंच गई। इस दौरान कंपनी वित्त वर्ष 2022 में ₹67.1 करोड़ के शुद्ध घाटे से वित्त वर्ष 2025 में करीब ₹130 करोड़ के शुद्ध मुनाफे में पहुंच गई। वित्त वर्ष 2025 में इसका RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) 29% रहा।


ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि नसल स्प्रे समेत जेनेरिक्स में नई लॉन्च, सीएनएस थेरेपी में प्रेस्क्रिप्शन आधारित बिजनेस पर फोकस बढ़ाने और स्थायी आरएंडडी प्रोडक्टिविटी के साथ-साथ सप्लाई में कम से कम फेल्योर और हाई कॉमर्शियल रेट बनाए रखने के लिए सप्लाई चेन मैनेजमेंट पर फोकस से इसे सपोर्ट मिल सकता है। मोतीलाल ओसवाल का कैलकुलेशन है कि वित्त वर्ष 2025-28 के बीच इसका रेवेन्यू सालाना 29%, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 32% और शुद्ध मुनाफा 43% की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़ सकता है।

इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-28 के बीच इसकी कमाई सालाना 30% की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) और RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) 30% से अधिक रफ्तार से बढ़ सकता है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि रुबिकॉन प्रीमियम वैल्यूएशन का हकदार है और इसी के चलते एक साल के फारवर्ड कमाई के मुकाबले 35 गुना का प्रीमियम तय किया है जोकि सेक्टर के 27 गुना मल्टीपल की तुलना में प्रीमियम पर है। ब्रोकरेज फर्म ने खरीदारी की रेटिंग के साथ ₹740 के टारगेट प्राइस पर इसकी कवरेज शुरू की है।

Rubicon Research IPO को मिला था शानदार रिस्पांस

रुबिकॉन रिसर्च का ₹1,377.50 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9-13 अक्टूबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 109.35 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत ₹500.00 करोड़ के नए शेयर जारी हुए हैं। इस आईपीओ के तहत निवेशकों को ₹485 के भाव पर शेयर जारी हुए थे।

लिस्टिंग के दिन ऐसा रहा रुबिकॉन रिसर्च का परफॉरमेंस

Stock in Focus: इस फार्मा कंपनी को करोड़ों रुपये का नोटिस, खास वजहों से स्टॉक मार्केट में रहेगी नजर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।