Hot Stocks: किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज, Elgi इक्यूमेंट्स में 2 से 3 हफ्तों में मिलेगा 8% तक रिटर्न, जानें कैसे

निफ्टी में 17,400, 17,300 और 17,200 के स्तर पर अहम सपोर्ट नजर आ रहा है। जबकि इसमें 17,500, 17,600 और 17,750 के लेवल्स पर रेजिस्टेंस देखने को मिल रहा है

अपडेटेड Oct 20, 2022 पर 4:28 PM
Story continues below Advertisement
Kirloskar Ferrous Industries में टेक्निकल इंडिकेटर ichimoku cloud एक बुलिश मूव दिखा रहा है। किर्लोस्कर फेरस में तेजी के साथ 300 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में लगातार दूसरे दिन कमजोरी नजर आ रही है। 50 शेयरों वाला निफ्टी 17500 के नीचे फिसल गया है। जबकि 12 शेयरों वाले निफ्टी बैंक में करीब 400 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। आज मिडकैप सेक्टर में भी बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है। निफ्टी में 17,400, 17,300 और 17,200 के लेवल्स पर अहम सपोर्ट नजर आ रहा है। जबकि निफ्टी में 17,500, 17,600 और 17,750 के स्तर पर रेजिस्टेंस देखने को मिल रहा है।

    Bonanza Portfolio के विशाल वाघ से जानें किस तरह अगले 2-3 हफ्तों में इन दोनों स्टॉक्स में मिलेंगे जोरदार रिटर्न

    Kirloskar Ferrous Industries : Buy | LTP: Rs 277 | Stop-Loss: Rs 265 | Target: Rs 300 | Return: 8.3 percent


    इस स्टॉक ने डेली टाइम फ्रेम पर 13 महीनों के बाद एक पैरालेल चैनल पैटर्न का ब्रेकआउट दिखाया है। जबकि वीकली टाइम फ्रेम पर स्टॉक ने एक डबल बॉटम पैटर्न बनाया है। इससे इस स्टॉक में आने की उम्मीद की जा सकती है।

    इसका 200 ईएमए लगभग 233 रुपये पर है और स्टॉक इसके ऊपर अच्छे से कारोबार कर रहा है। ये एक सकारात्मक संकेत है। मोमेंटम ऑसिलेटर RSI यानि Relative Strength Index 65 के लेवल पर बना हुआ है. इंडेक्स अगर 50 से ऊपर हो तो उसे बुलिश व्यू माना जाता है।

    टेक्निकल इंडिकेटर ichimoku cloud एक बुलिश मूव दिखा रहा है क्योंकि इसका भाव क्लाउड के ऊपर ट्रेड कर रहा है। इन फैक्टर्स से ये संकेत मिलता है कि किर्लोस्कर फेरस में तेजी के साथ 300 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं

    विशाल वाघ ने कहा कि डेली क्लोजिंग बेसिस पर 265 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 275-279 रुपये की रेंज में गिरावट आने पर निवेशक इसमें खरीदारी शुरू कर सकते हैं।

    Havells का शेयर Q2 नतीजों के बाद शुरुआती ट्रेड में 3% टूटा, ब्रोकरेज हाउसेज से जानें बेचें या डिप में खरीदें

    Elgi Equipments : Buy | LTP: Rs 450.3 | Stop-Loss: Rs 425 | Target: Rs 475 | Return: 5.5 percent

    एल्गी इक्विपमेंट्स ने डेली टाइम फ्रेम पर सपोर्ट के रूप में अपने पिछले रेजिस्टेंस जोन का उपयोग करके लाइन ऑफ पोलैरिटी को ब्रेक किया है। शेयर ने लाइन ऑफ पोलैरिटी पर एक डबल बॉटम पैटर्न भी बनाया है। इससे इस स्टॉक में बुलिश व्यू नजर आ रहा है।

    इस समय ये 200 ईएमए 377 रुपये पर है और स्टॉक आराम से इसके ऊपर टिका हुआ है। इससे इसमें एक पॉजिटिव संकेत मिल रहा है। मोमेंटम ऑसिलेटर आरएसआई (14) डेली टाइम फ्रेम पर लगभग 53 पर है। जो इसके 50 से ऊपर बने रहने के साथ ही मजबूती का संकेत दे रहा है।

    वहीं वीकली टाइम फ्रेम पर ichimoku indicator के अनुसार प्राइस को बेस लाइन के पास सपोर्ट मिल रहा है। ये इस काउंटर के लिए एक सकारात्मक संकेत है। इन फैक्टर्स से ये संकेत मिलता है कि Elgi Equipments में तेजी के साथ 475 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    विशाल का कहना है कि डेली क्लोजिंस बेसिस पर 425 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ निवेशक इसमें 446-450 रुपये की रेंज में खरीदारी कर सकते हैं।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।