Gujarat Alkalies के शेयर का भाव यदि 1,092 रुपये का स्तर पार करता है तो ये 1235 का स्तर भी छू सकता है
इस समय चल रहे कारोबारी हफ्ते में निफ्टी ने 16,800 के महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर के पास लो बना दिया है। वहां से इसमें तेज उछाल नजर आया है जो निचले स्तरों पर मजबूत डिमांड को दर्शाता है। डेली चार्ट पर निफ्टी ने हायर टॉप हायर बॉटम बनाया और एक बार फिर 200 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए - 17,185) से ऊपर बना रहा। इससे बाजार में पॉजिटिव अंडरटोन का संकेत मिल रहा है।
निफ्टी में ऊपर की ओर तात्कालिक प्रतिरोध 17,468 और 17,842 और उसके बाद 18,000 के स्तर पर नजर आ रहा है। इसके लिए निगेटिव सपोर्ट 17,185 (200 डे एसएमए) पर है। यदि ये इस स्तर से टूटता है तो इसके बाद 16,824 स्तर (वीकली लो) पर सपोर्ट नजर आ रहा है।
जानकारों के मुताबिक निफ्टी साइडवेज मोड में है। हमें लगता है कि आने वाले दिनों में निफ्टी 17,185-17,842 के दायरे में जाएगा। इसे 17,185 पर मजबूत सपोर्ट मिल रहा है। अगर यह नीचे की ओर 17,185 के स्तर को तोड़ता है तो यह 16,824 के स्तर तक और नीचे जा सकता है।
GEPL Capital के विज्ञान सावंत ने कहा कि रिलायंस फ्रेश लाइफ टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है। ये शेयर अक्टूबर 2021 से बनने वाले वीकली चार्ट पर 6 महीने का कंसोलिडेशन ब्रेकआउट दे रहा है। हमने स्टॉक की कीमत में हर वृद्धि पर एक वॉल्यूम पिक देखा जो कि स्टॉक में मजबूत तेजी का संकेत देता है।
इसके आगे हम उम्मीद करते हैं कि स्टॉक का भाव उच्च स्तर पर 3,123 रुपये की ओर बढ़ेगा। जिसे हम 3,346 रुपये के स्तर की ओर बढ़ता हुआ देख सकते हैं। हम डेली क्लोजिंग बेसिस पर 2,550 रुपये के स्टॉप-लॉस की सलाह देते हैं।
GEPL Capital के विज्ञान सावंत ने दूसरे स्टॉक के रूप में दीपक फर्टिलाइजर्स पर दांव लगाने की सलाह दी। उन्होंन कहा कि Deepak Fertilizers and Petrochemicals Corporation पिछले 2 हफ्तों से एक नया लाइफ टाइम हाई बना रहा है जो स्टॉक की मजबूत स्ट्रेंथ को दर्शाता है। वीकली चार्ट्स पर स्टॉक ने 500 रुपये के स्तर के पास CIP (चेंज इन पोलारिटी) फॉर्मेशन बनाया है और बाउंस बैक किया जो मध्यम से लंबी अवधि के लिए स्टॉक में तेजी का संकेत देता है।
सावंत ने कहा कि इसके आगे कीमतें 823 रुपये तक बढ़ सकती हैं। यदि भाव 823 रुपये से ऊपर बना रहता है तो हम 943 रुपये के स्तर की ओर आगे बढ़ सकते हैं। हम डेली क्लोजिंग बेसिस पर 655 रुपये के सख्त स्टॉप-लॉस की सलाह देते हैं।
गुजरात अल्कलीज ने सॉशर पैटर्न का एक मजबूत ब्रेकआउट दिया है जो जनवरी 2018 से वॉल्यूम के साथ बन रहा है। स्टॉक जून 2020 से मामूली उतार-चढ़ाव के साथ 20-वीक एसएमए से ऊपर बना हुआ है । इससे स्टॉक के मध्यम से लंबी अवधि के लिए मजबूत पॉजिटिव रुझानों का संकेत मिलता है।
GEPL Capital के विज्ञान सावंत ने कहा कि हमें उम्मीद है कि स्टॉक 1,092 रुपये की ओर बढ़ेगा। अगर यह 1,092 रुपये को पार करने में कामयाब होता है तो यह 1,235 रुपये के स्तर की ओर बढ़ जाएगा।
उन्होंने ये भी कहा कि इस ट्रेड के लिए डेली क्लोजिंग बेसिस पर 855 रुपये का सख्त स्टॉप-लॉस बनाए रखना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)