Buzzing Stocks:आज सुर्खियों में रहने वाले HCL Tech, L&T Technology, Tata Communications Advisors और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

अपडेटेड Apr 22, 2022 पर 9:14 AM
Story continues below Advertisement
ये कंपनियां और उनके स्टॉक्स आज बाजार खुलने से पहले ही खबरों में हैं

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Results on April 22: आज यानी 22 अप्रैल 2022 को Aditya Birla Money, Hindustan Zinc, Sundram Fasteners, Tata Metaliks, Tejas Networks, MMTC, Wendt (India), Bhakti Gems and Jewellery, Eiko Lifesciences, Jhandewalas Foods, Khaitan Chemicals & Fertilizers, Quest Capital Markets, RS Software India और Sharad Fibres & Yarn Processors आदि कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

Results on April 23: कल यानी 23 अप्रैल 2022 को ICICI Bank, Bhansali Engineering Polymers, Indag Rubber आदि कंपनियों के तिमाही नतीजे आयेंगे।


Tata Communications

सालाना आधार पर कंपनी का Q4FY22 में मुनाफा 23.3 प्रतिशत बढ़कर 369 करोड़ रुपये रहा। इसी अवधि में कंपनी की आय 4.6 प्रतिशत बढ़कर 4263 करोड़ रुपये रही। बोर्ड ने 20.7 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड भी घोषित किया।

CRISIL

सालाना आधार पर कंपनी का Q4FY22 में मुनाफा 45.6 प्रतिशत बढ़कर 121.6 करोड़ रुपये रहा। इसी अवधि में कंपनी की आय 20.1 प्रतिशत बढ़कर 595 करोड़ रुपये रही। बोर्ड ने 7 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया।

HCL Tech

तिमाही आधार पर कंपनी का Q4FY22 में मुनाफा 4.4 प्रतिशत बढ़कर 3593 करोड़ रुपये रहा। इसी अवधि में कंपनी की आय 1.2 प्रतिशत बढ़कर 22597 करोड़ रुपये रही। बोर्ड ने 18 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया।

ICICI Lombard

सालाना आधार पर कंपनी का Q4FY22 में मुनाफा 9.6 प्रतिशत घटकर 312.5 करोड़ रुपये रहा। इसी अवधि में कंपनी की कुल आय 33 प्रतिशत बढ़कर 4636 करोड़ रुपये रही।

TVS Motor Company

कंपनी ने ब्रिटेन के सबसे प्रतिष्ठित स्पोर्टिंग मोटरसाइकिल ब्रांड नॉर्टन मोटरसाइकिल में 100 मिलियन पाउंड के अतिरिक्त निवेश की घोषणा की। नॉर्टन मोटरसाइकिल का अधिग्रहण अप्रैल 2020 में किया गया था।

सीधा सौदा - आज ऐक्शन वाले 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

L&T Technology Services

तिमाही आधार पर कंपनी का Q4FY22 में मुनाफा 5.3 प्रतिशत बढ़कर 262 करोड़ रुपये रहा। इसी अवधि में कंपनी की आय 4.1 प्रतिशत बढ़कर 1756.1 करोड़ रुपये रही।

Windlas_BIotech

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने 19 अप्रैल को खुले बाजार में लेनदेन के जरिए कंपनी में 32,871 शेयर खरीदे। इससे कंपनी में इसकी हिस्सेदारी 7.11 प्रतिशत से बढ़कर 7.26 प्रतिशत हो गई है।

Cyient

तिमाही आधार पर कंपनी का Q4FY22 में मुनाफा 17 प्रतिशत बढ़कर 154.20 करोड़ रुपये रहा। इसी अवधि में कंपनी की आय 0.2 प्रतिशत घटकर 1181.20 करोड़ रुपये रही।

Sasken Technologies

तिमाही आधार पर कंपनी का Q4FY22 में मुनाफा 10.6 प्रतिशत घटकर 26.87 करोड़ रुपये रहा। इसी अवधि में कंपनी की आय 2.7 प्रतिशत बढ़कर 109.2 करोड़ रुपये रही।

Dixon Technologies

भारतीय जीवन बीमा निगम ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से कंपनी में अतिरिक्त 43,986 शेयर खरीदे। इसके साथ, कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी 4.98 प्रतिशत से बढ़कर 5.05 प्रतिशत हो गई है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।