शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
Results on April 22: आज यानी 22 अप्रैल 2022 को Aditya Birla Money, Hindustan Zinc, Sundram Fasteners, Tata Metaliks, Tejas Networks, MMTC, Wendt (India), Bhakti Gems and Jewellery, Eiko Lifesciences, Jhandewalas Foods, Khaitan Chemicals & Fertilizers, Quest Capital Markets, RS Software India और Sharad Fibres & Yarn Processors आदि कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।
Results on April 23: कल यानी 23 अप्रैल 2022 को ICICI Bank, Bhansali Engineering Polymers, Indag Rubber आदि कंपनियों के तिमाही नतीजे आयेंगे।
सालाना आधार पर कंपनी का Q4FY22 में मुनाफा 23.3 प्रतिशत बढ़कर 369 करोड़ रुपये रहा। इसी अवधि में कंपनी की आय 4.6 प्रतिशत बढ़कर 4263 करोड़ रुपये रही। बोर्ड ने 20.7 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड भी घोषित किया।
सालाना आधार पर कंपनी का Q4FY22 में मुनाफा 45.6 प्रतिशत बढ़कर 121.6 करोड़ रुपये रहा। इसी अवधि में कंपनी की आय 20.1 प्रतिशत बढ़कर 595 करोड़ रुपये रही। बोर्ड ने 7 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया।
तिमाही आधार पर कंपनी का Q4FY22 में मुनाफा 4.4 प्रतिशत बढ़कर 3593 करोड़ रुपये रहा। इसी अवधि में कंपनी की आय 1.2 प्रतिशत बढ़कर 22597 करोड़ रुपये रही। बोर्ड ने 18 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया।
सालाना आधार पर कंपनी का Q4FY22 में मुनाफा 9.6 प्रतिशत घटकर 312.5 करोड़ रुपये रहा। इसी अवधि में कंपनी की कुल आय 33 प्रतिशत बढ़कर 4636 करोड़ रुपये रही।
कंपनी ने ब्रिटेन के सबसे प्रतिष्ठित स्पोर्टिंग मोटरसाइकिल ब्रांड नॉर्टन मोटरसाइकिल में 100 मिलियन पाउंड के अतिरिक्त निवेश की घोषणा की। नॉर्टन मोटरसाइकिल का अधिग्रहण अप्रैल 2020 में किया गया था।
तिमाही आधार पर कंपनी का Q4FY22 में मुनाफा 5.3 प्रतिशत बढ़कर 262 करोड़ रुपये रहा। इसी अवधि में कंपनी की आय 4.1 प्रतिशत बढ़कर 1756.1 करोड़ रुपये रही।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने 19 अप्रैल को खुले बाजार में लेनदेन के जरिए कंपनी में 32,871 शेयर खरीदे। इससे कंपनी में इसकी हिस्सेदारी 7.11 प्रतिशत से बढ़कर 7.26 प्रतिशत हो गई है।
तिमाही आधार पर कंपनी का Q4FY22 में मुनाफा 17 प्रतिशत बढ़कर 154.20 करोड़ रुपये रहा। इसी अवधि में कंपनी की आय 0.2 प्रतिशत घटकर 1181.20 करोड़ रुपये रही।
तिमाही आधार पर कंपनी का Q4FY22 में मुनाफा 10.6 प्रतिशत घटकर 26.87 करोड़ रुपये रहा। इसी अवधि में कंपनी की आय 2.7 प्रतिशत बढ़कर 109.2 करोड़ रुपये रही।
भारतीय जीवन बीमा निगम ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से कंपनी में अतिरिक्त 43,986 शेयर खरीदे। इसके साथ, कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी 4.98 प्रतिशत से बढ़कर 5.05 प्रतिशत हो गई है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)