Pravesh Gour
Pravesh Gour
भारतीय मार्केट में एक बार फिर तेजी लौटी है। कल के कारोबार में निफ्टी ने एक बार फिर से 18000 का मनोवैज्ञानिक लेवल हासिल कर लिया। बाजार एक बार फिर से ऑल टाइम हाई लगाने के लिए तैयार नजर आ रहा है। भारतीय बाजार दुनिया के दूसरे बाजारों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इसके आलावा ग्लोबल संकेत भी अच्छे नजर आ रहे हैं। ऐसे में आगे हमें बाजार में और तेजी आती नजर आ सकती है।
पिछले कई दिनों से FIIs भारतीय बाजार में खरीदारी करते दिख रहे हैं। जब तक कोई निगेटिव सरप्राइज देखने को नहीं मिलता तब तक FIIs की ये खरीदारी जारी भी रहेगी। बाजार आज शाम आने वाले अमेरिकी महंगाई आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देगा। हालांकि ब्याज दरों में बढ़त को लेकर बाजार में छाई निगेटिविटी का असर काफी हद तक खत्म हो गया है। ऐसें में महंगाई के बारे में आने वाली कोई पॉजिटिव खबर बाजार में नई तेजी ला सकती है।
टेक्निकली 18000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। निफ्टी में बुलिश फ्लैग फार्मेशन ब्रेकआउट फार्मेशन देखने को मिला है। इससे बाजार में नई तेजी के संकेत दिख रहे हैं। निफ्टी के लिए अब ऊपर की तरफ 18,350-18,600 पर रजिस्टेंस है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 18000-17940 पर पहला सपोर्ट और 17777-17700 पर दूसरा बड़ा सपोर्ट है।
बैंक निफ्टी भी 40500 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। अब इसके लिए 40750–41000 पर पहला रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर ये बाधा टूट जाती है तो ये हमें 42000 की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं, नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 40500–40250 पर पहला सपोर्ट है। जबकि 39700 पर दूसरा बड़ा सपोर्ट है।
अगर डेरीवेटिव डेटा पर नजर डालें तो निफ्टी पुट-कॉल रेशियो सुधरकर 1.39 पर आ गया है। वहीं, इंडेक्स फ्यूचर्स में FIIs का शॉर्ट एक्पोजर 75 फीसदी पर दिख रहा है। इससे साफ होता है कि अभी शॉर्ट कवरिंग रैली के लिए संभावनाएं बाकी हैं।
आज की दो बॉय कॉल जिनमें अगले 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई
Sree Rayalaseema Hi-Strength Hypo: Buy | LTP: Rs 836 |श्री रायलसीमा में 760 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 994 रुपए के लक्ष्य के लिए खऱीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 19 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
AMI Organics: Buy | LTP: Rs 1,110 | एएमआई ऑर्गेनिक्स में 1000 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 1334 रुपए के लक्ष्य के लिए खऱीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
PSP Projects: Buy | LTP: Rs 622| पीएसपी प्रोजेक्ट में 580 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 714 रुपए के लक्ष्य के लिए खऱीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
PRAVESH GOUR is the Senior Technical Analyst at Swastika Investmart.
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।